अपडेटेड 26 October 2024 at 21:33 IST

RSS 31 अक्टूबर से भोपाल में करेगा पांच दिवसीय प्रचारक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने प्रचारकों (पूर्णकालिक स्वयंसेवकों) के लिए 31 अक्टूबर से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा।

Follow :  
×

Share


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ | Image: PTI

Rashtriya Swayamsevak Sangh: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने प्रचारकों (पूर्णकालिक स्वयंसेवकों) के लिए 31 अक्टूबर से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा। आरएसएस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबोले इस शिविर में हिस्सा लेंगे। बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम में संघ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा होगी। आरएसएस ने कहा कि 554 प्रचारकों के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की उम्मीद है। बयान में कहा गया कि संघ प्रचारकों के लिए हर चार-पांच साल में इस तरह के शिविर आयोजित करता है।

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय मंडल की बैठक मथुरा में 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित हुई। अब नवंबर में संघ के प्रचारकों (पूर्णकालिक स्वयंसेवकों) के लिए 31 अक्टूबर से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा।

इसे भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने बताया 'बटेंगे तो कटेंगे' का मतलब, बोले- 'मुसलमान एक थप्पड़ मारे तो...', VIDEO VIRAL

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 21:33 IST