अपडेटेड 31 March 2025 at 20:27 IST

MP: 'गाजा की गलियां सूनी है, नेतन्याहू...', नमाज के बाद भड़काऊ नारेबाजी, फिलिस्तीन के समर्थन में नारे, ट्रंप को भी नहीं छोड़ा

मध्य प्रदेश के सिवनी से एक विवादित वीडियो सामने आया है जिसमें ईद-उल-फितर के मौके पर हजारों नमाजियों ने एकजुट होकर फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की।

Follow :  
×

Share


देश भर में आज ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया, इस दौरान कई राज्यों से हिंसक झड़प और विवाद की तस्वीरें भी सामने आईं। मध्य प्रदेश के सिवनी से भी एक विवादित वीडियो सामने आया है जिसमें ईद-उल-फितर के मौके पर हजारों नमाजियों ने एकजुट होकर फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की। ईद की नमाज के बाद नमाजियों ने इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन किया और इजराइल मुर्दाबाद के नारे लगाए। नमाजियों ने बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर गाजा में हो रहे हमलों के खिलाफ भी नारेबाजी की। इतनी ही नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भी नारे लगाए गए। वहीं वक्फ बिल के विरोध मे कुछ नमाजियों के हाथ पर काली पट्टी बंधी देखी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: UP: अरे मर जाएगा... ईद के दिन ही आपस में भिड़ गए मुस्‍लिम समाज के लोग

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 20:27 IST