अपडेटेड 22 February 2025 at 07:59 IST
PM मोदी बागेश्वर धाम जाएंगे, कैंसर अस्पताल की रखेंगे नींव.. धीरेंद्र शास्त्री का सपना होगा पूरा, जाने कैसी हैं तैयारियां ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बागेश्वर धाम दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं यात्रियों को भी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
PM Modi Visit Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बागेश्वर धाम दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। छतरपुर के एसपी अगम जैन ने बताया कि भोपाल से अतिरिक्त फोर्स बुलाकर कुल 2500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यात्रियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, जिसमें धारदार हथियार न लाने और ट्रैफिक डाइवर्जन की जानकारी शामिल है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी धाम में मंदिर दर्शन और मंचीय कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वह बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) का शिलान्यास करेंगे, वहीं भोपाल ( Bhopal ) में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के जोरदार स्वागत की तैयारी जारी है। प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को राज्य के दो दिवसीय प्रवास पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य के सांसद, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों को मार्गदर्शन भी देंगे।
हमारे लिए गौरव की बात की PM आ रहे- CM मोहन
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं। 23 फरवरी को उनका आगमन होगा। वह 24 फरवरी तक रहेंगे। 24 तारीख को देशभर के उद्योगपति इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। इसके बाद 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में आएंगे। 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रही हैं। मध्य प्रदेश के लिए 23 फरवरी से लेकर 26 फरवरी चार दिन बेहद खास रहने वाले हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तैयारियों में लगे
वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिन रात एक किया हुआ है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को भव्य बनाने के लिए रतजगा कर रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर रखने के लिए वह कार छोड़कर बाइक से घूम रहे हैं। तैयारी में कही कोई कसर नहीं रह जाए, इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बागेश्वर धाम में पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 100 कैमरे से कार्यक्रम स्थल पर निगरानी की जाएगी।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 22 February 2025 at 07:44 IST