अपडेटेड 22 October 2024 at 14:26 IST

MP: महिला ने नाबालिग बेटी के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या, ये है वजह

MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में 26 वर्षीय एक महिला ने अपनी एक वर्षीय बेटी के साथ कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

Follow :  
×

Share


undefined | Image: undefined

MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में 26 वर्षीय एक महिला ने अपनी एक वर्षीय बेटी के साथ कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह घटना सोमवार को इंदवार थाना क्षेत्र के चंसूरा गांव में हुई। महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उसे उसके पति और ससुराल वाले परेशान करते थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।

महिला ने नाबालिग बेटी के साथ कुएं में लगाई छलांग

इंदवार थाना प्रभारी एसएन प्रजापति ने बताया कि 2017 में विवाहित शकुन यादव ने सोमवार को अपनी नाबालिग बेटी के साथ गांव के कुएं में कथित तौर पर छलांग लगा दी। प्रजापति ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

महिला के माता-पिता ने दावा किया कि उसे उसके पति और ससुराल वाले परेशान करते थे, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: तीन दिन, खतरनाक तूफान और भयंकर बारिश...बंगाल-ओडिशा में साइक्‍लोन 'दाना' की दस्‍तक! IMD का अलर्ट

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 22 October 2024 at 14:26 IST