अपडेटेड 16 February 2025 at 23:40 IST

Madhya Pradesh: अधिकारी ने किसान से की अभद्रता, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; हुए सस्पेंड

प्रभारी उप-विभागीय अधिकारी श्रीराम बघेल के खिलाफ यह कार्रवाई किसानों के साथ उनकी कथित अस्वीकार्य बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद की गई।

Follow :  
×

Share


मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी को सिवनी जिले में किसानों के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रभारी उप-विभागीय अधिकारी श्रीराम बघेल के खिलाफ यह कार्रवाई किसानों के साथ उनकी कथित अस्वीकार्य बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद की गई।

वीडियो में बघेल केवलारी कस्बे के मलारी क्षेत्र में हुई घटना के दौरान एक किसान को कथित तौर पर गाली देते और कार की डिक्की में धकेलते हुए दिखायी दे रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि नहर से पानी बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद बघेल कुछ किसानों से नाराज थे। उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने और विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार द्वारा इसे साझा किये जाने के बाद विभाग के मुख्य अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने बघेल को निलंबित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने वीडियो साझा करते हुए बघेल के व्यवहार को असंवेदनशील और किसान विरोधी बताया। साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस बीच, केवलारी थाना प्रभारी बृजेश सिंह उइके ने बताया कि रामदास चौरसिया की शिकायत पर बघेल और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बघेल और विभाग के कुछ कर्मचारियों ने भी पुलिस को पत्र लिखकर उनके साथ दुर्व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः MP:भोपाल के प्राइवेट स्‍कूल को IED से उड़ाने की धमकी, तेलगू में आया मेल

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 23:40 IST