अपडेटेड 1 February 2024 at 17:09 IST

MP के गुना में मंदिर तोड़ने पर बढ़ा विवाद, हिंदू समाज का जोरदार विरोध, 7 के खिलाफ FIR

गुना जिले में एक शिव मंदिर में तोड़फोड की घटना के बाद हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश दिखा।आक्रोश में लोग सड़क पर उतर आए और शहर के चौराहे पर चक्काजाम कर दिया।

Follow :  
×

Share


सत्य विजय सिंह

MP News: मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक शिव मंदिर में तोड़फोड की घटना के बाद हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश दिखा। गुना के बमोरी में अज्ञात लोगों ने बुधवार की देर रात को शिव मंदिर में तोड़फोड़ की। गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने मंदिर की हालत देखी तो भड़क उठे। आक्रोश में लोग सड़क पर उतर आए और गुस्साए लोगों ने शहर के चौराहे पर चक्काजाम कर दिया।

असमाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग को भी उखाड़ दिया था। मंदिर से भगवान की मूर्ति को निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया था। बमौरी मंदिर तोड़-फोड़ और भगवान शंकर की मूर्ति बाहर फेंकने पर हिंदू समाज के लोग आक्रोश में आ गए। इसके बाद भारी संख्या में हिन्दू समाज के लोगो ने किया चक्काजाम।

7 लोगों के खिलाफ FIR

हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी संख्या में मौक पर पुलिस बल को बुलाया गया। मामले में पुलिस ने 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मंदिर में लगे CCTV फुटेज को चेक कर रही है। आरोपियों की धड़-पकड़ हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। वहीं, हिंदू समाज के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।


 हिंदू समाज का जोरदार विरोध

हिंदू समाज के लोगों आरोपियों का पता लगाकर उनके घर गिराने की मांग कर रहे हैं। घटना के संबंध में सौरभ किरार नामक शख्स ने पुलिस में रिपोर्ट कराई है। सौरभ ने पुलिस को बताया कि नई टंकी के सामने शिव मंदिर है। सुबह 5 बजे वह मंदिर के पास गुजर रहे थे। उसने देखा तो शिवजी की पिंडी और नंदी भगवान की मूर्ति टूटी पड़ी थी। इसके बाद उसने घटना की सूचना गांव वालों को दिया। फिर पूरे गांव के लोग मंदिर के पास जुट गए और हो हंगामा होने लगा।

यह भी पढ़ें: किसानों तक कितना पहुंचा लाभ? संसद में निर्मला सीतारमण ने बताया
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 February 2024 at 16:23 IST