अपडेटेड 8 March 2024 at 17:19 IST
MP News : भिंड में बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को दनादन 6 गोलियां मारी; मौके पर मौत
मध्य प्रदेश के भिंड शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि घर में घुसकर एक व्यापारी के बेटे को बदमाशों ने गोली मार दी।
सत्य विजय सिंह
Entered House and Fired Bullets: मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर भिंड में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि घर में घुसकर एक व्यापारी के बेटे को बदमाशों ने गोली मार दी। हत्यारों ने पिस्टल से एक के बाद एक 6 फायरिंग की, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मामला एक पन्ना नाम के व्यापारी के घर का बताया जा रहा है, जिसका पन्ना पैलेस नाम से होटल और रेस्टोरेंट है। व्यापारी विनोद जैन (उर्फ पन्ना) अपने पन्ना पैलेस होटल के ऊपरी हिस्से में ही अपने परिवार के साथ रहता है।
सुबह 4 बजे घर में घुसकर मारी 6 गोली
सुबह करीब 4 बजे घर में सो रहे प्रणाम जैन को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया, यानी सोते हुए परिवार के घर में बदमाश अचानक घुसे और पन्ना व्यापारी के बेटे प्रणाम को 6 गोली मार दी। बदमाशों ने एक के बाद एक गोली मारकर प्रणाम को मौत के घाट उतार दिया।
बदमाशों ने व्यापारी के बेटे को उतारा मौत के घाट
बदमाशों के बढ़ते हौसलों को देखते हुए पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है, हर कोई हैरान है कि इतनी सुबह घर में घुसकर बदमाशों ने किसी की हत्या कर दी। वहीं कुछ लोगों ने आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है।
शहर के युवक पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं हत्या का आरोप शहर के ही एक युवक मिक्कू भदौरिया पर लगाया जा रहा है। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने गोलियों से घायल प्रणाम जैन को जब जिला अस्पताल पहुंचाया तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी कि बदमाश सुबह के वक्त पन्ना पैलेस होटल के ऊपरी हिस्से में स्थित व्यापारी के घर में घुसे। जहां प्रणाम जैन सो रहा था। अपराधियों ने सोते हुए ही उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। प्रणाम को 6 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई।
दहशत का माहौल, पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने होटल और घर में लगे CCTV डीपीआर को जब्त कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं स्थानीय बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंचे हैं। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर उसे ढूंढना शुरू कर दिया है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 8 March 2024 at 17:19 IST