अपडेटेड 2 August 2025 at 20:08 IST
MP Crime: प्रेम प्रसंग में विवाद के बाद युवक ने युवती की गला रेतकर की हत्या, परिजनों ने लगाया लगातार प्रताड़ित करने का आरोप
बुरहानपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
MP Crime: बुरहानपुर में एक तरफा प्यार का नाम देकर युवक ने लड़की का कत्ल कर दिया, नेपानगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने नेपानगर बाजार क्षेत्र में एकत्रित होकर विरोध जताया और सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक और मृतक युवती के बीच प्रेम प्रसंग था, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और आरोपी ने देर रात युवती का गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस की तत्पर कार्रवाई से आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। जिसके बाद युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों ने आरोपी पर प्रताड़ित करने के भी लगाए आरोप
पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर ही है। घटना की जानकारी लगते ही जिला पुलिस अधीक्षक नेपानगर थाने पहुंचे और मामले को लेकर अलर्ट मोड में दिखे। मृतक के परिजनों ने आरोपी पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। वहीं, पुलिस का भी कहना है कि मृतका से आरोपी का पहले भी विवाद हो चुका था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।
पिछले दिनों यूपी से आया ऑनर किलिंग का मामला
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बागपत से भी ऐसा ही दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया था। जहां 17 साल की सानिया ने अपने प्रेमी सागर के साथ घर से भागकर शादी करने की जिद की थी, लेकिन अलग धर्म के चलते परिवार वालों ने इस प्यार को बर्दाश्त नहीं किया। रिश्तेदारों ने लड़की की बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश गांव के कब्रिस्तान में दफ्ना दी। पुलिस ने सागर के पिता की गुहार पर कब्र खोदी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 20:08 IST