अपडेटेड 30 August 2025 at 20:17 IST
MP: 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल' पर बवाल, दबंगों ने पहले की ताबड़तोड़ फायरिंग और फिर मार दी पेट्रोल पंप मालिक को गोली
Bhind petrol pump firing news: पंप संचालक तेज नारायण ने बताया कि पेट्रोल ना देने पर वो बहस करके चले गए और फिर दोबारा आ गए। वे आकर पंप पर ताबड़तोड़ फाइरिंग करने लगे। मैं फ्रेश होकर अपने ऑफिस में पहुंचा, तो वो लोग ऑफिस में पहुंचकर गोली चलाने लगे। पंप मालिक ने तेज नारायण ने बताया कि उन्हें ऑफिस में ही गोली लगी।
Bhind petrol pump firing news: मध्य प्रदेश के भिंड से अपराध की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने पर कुछ लोगों ने पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं, इन बदमाशों ने इस दौरान अपनी गोलियों से पंप संचालक को भी निशाना बनाया, जिसमें संचालक घायल हो गए। वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन में लग गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के भिंड में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक के ऊपर पिस्तौल और बंदूक से फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पेट्रोल पंप संचालक तेज नारायण लोधी गोली लगने से घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यहां 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल' का नियम लागू है। यहां प्रशासनिक आदेश जारी किए गए हैं कि बिना हेलमेट के किसी को पेट्रोल नहीं दिया जाए।
सर हेलमेट आपके पास नहीं है, पेट्रोल नहीं मिलेगा - पेट्रोल पंप कर्मचारी
मिली जानकारी के अनुसार, भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 बरोही के पास मैसर्स सावित्री लोधी नाम से तेज नारायण नरवरिया का पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप के कर्मचारी आकाश सिंह ने बताया कि 4-साढ़े चार बजे की घटना है। पेट्रोल डालने के लिए गया, तो वहां तीन लोग आए। आकाश ने बताया, "उन्होंने बोला पेट्रोल चाहिए, मैंने बोला - सर हेलमेट आपके पास नहीं है, पेट्रोल नहीं मिलेगा। उन्होंने बोला कि डालना पड़ेगा, मैंने बोला कि नहीं भाई, मैं नहीं डाल पाऊंगा। फिर उन्होंने गाली गलौच किया।" वो धमकी देकर चले गए। फिर कुछ देर बाद वे लोग हथियार के साथ आए और पेट्रोल पंप पर कई राउंड फायरिंग की। मुझपर भी फायरिंग की लेकिन मैं बच गया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
ऑफिस में ही गोली लगी - पंप संचालक
पंप संचालक तेज नारायण ने बताया कि पेट्रोल ना देने पर वो बहस करके चले गए और फिर दोबारा आ गए। वे आकर पंप पर ताबड़तोड़ फाइरिंग करने लगे। मैं फ्रेश होकर अपने ऑफिस में पहुंचा, तो वो लोग ऑफिस में पहुंचकर गोली चलाने लगे। पंप मालिक ने तेज नारायण ने बताया कि उन्हें ऑफिस में ही गोली लगी। पंप मालिक ने बताया कि करीब 15 राउंड फायरिंग की गई।
पेट्रोल ना दिए जाने पर ही यह विवाद हुआ और फायरिंग की गई - डीएसपी
वहीं, भिंड के डीएसपी दीपक तोमर ने कहा कि बताया गया कि तीन लोग मोटरसाइकिल से आए थे और बिना हेलमेट के पेट्रोल डालवाना चाह रहे थे। प्रशासनिक आदेश जारी किए गए हैं कि बिना हेलमेट के किसी को पेट्रोल नहीं दिया जाए। पेट्रोल ना दिए जाने पर ही यह विवाद हुआ और फायरिंग की गई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, उसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 20:17 IST