अपडेटेड 8 November 2024 at 18:36 IST

MP: 5 साल के मासूम को नहीं पता, समोसे में थी छिपकली, खा गया पूरा शरीर बचा सिर्फ सिर: फिर ICU में...

Rewa News: मध्य प्रदेश से आपके होश उड़ाने वाला एक मामला सामने आया है। यहां समोसे में छिपकली खाने से एक मासूम की हालात बिगड़ गई है।

Follow :  
×

Share


समोसे में छिपकली | Image: AI/social media

Madhya Pradesh Rewa Samosa News: आज के समय में बच्चों से लेकर बडों तक सभी बाहर का खाना-खाना पसंद करते हैं। खासकर जंक फूड्स जैसे बर्गर, चिली, मोमोज और इन्हीं में एक समोसा भी है, जिसे सदियों से लोग बड़े ही चाव से खाते हैं। लेकिन क्या हो जब आपका यही पसंदीदा स्नैक आपके लिए जानलेवा बन जाए। दरअसल, मध्य प्रदेश से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। यहां समोसे में छिपकली खाने से एक 5 साल का मासूम ICU के बेड पर पहुंच गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

समोसा लवर्स के होश उड़ाने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के रीवा से सामने आया है। यहां के शहर में समोसे में आलू के साथ-साथ तली हुई छिपकली भी मुफ्त में मिली, जिसे खाकर 5 साल के मासूम की तबीयत इतनी बिगड़ गई की उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ गया।

'बाकी सब खा लिया, मुंडी बस बची है...'

जानकारी के मुताबिक यह घटना गुरुवार की है। जहां रीवा शहर के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा ने ढेकहा स्थित एक होटल से समोसा और जलेबी खरीदकर घर लेकर आए। जब उनके 5 साल के बेटे श्रेयांश शर्मा ने आधा समोसा खा लिया तो उसे उसका स्वाद थोड़ा अजीब लगा, तो उसने उसे छोड़कर दूसरा समोसा उठाया इतने में ही परिजनों की नजर छोड़े हुए समोसे पर पड़ी जिसमें छिपकली का सिर दिखाई दे रहा था। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

समोसा खाने के बाद बिगड़ी मासूम की हालत

जानकारी के मुताबिक 5 साल के श्रेयांश ने जैसे ही छिपकली वाला समोसा खाया, उसके बाद से ही उसे तेज पेट दर्द और उल्टियां शुरू हो गई। हालत बिगड़ती देख परिजन उसे संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और उसे भर्ती कर लिया। हालांकि अभी बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं बच्चे के परिजनों ने होटल मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें… 'जहां दिखे सपाई, वहीं बिटिया घबराई, अयोध्या से कन्नौज...CM योगी का हमला

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 18:36 IST