अपडेटेड 17 January 2025 at 17:03 IST

MP: नीमच में लूट का अनोखा तरीखा, महिला को सम्मोहित कर आभूषण ले फरार हुए बदमाश; CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां एक महिला दुकानदार को सम्मोहित कर आभूषण लूटने की वारदात ने हर किसी को परेशान कर दिया है।

Follow :  
×

Share


सत्य विजय सिंह

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां एक महिला दुकानदार को सम्मोहित कर आभूषण लूटने की वारदात ने हर किसी को परेशान कर दिया है। लूट के इस नए तरीके ने लोगों को हैरत में डाल दिया है कि कितनी आसानी से बदमाश महिला से बिना की जोर-जबरदस्ती के उसके आभूषण लेकर फरार हो गए।

नीमच जिले के जावद में आभूषणों की ठगी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में दिख रहा है कि महिला अपनी स्टेशनरी की दुकान पर बैठी थी इसी दौरान दो अनजान लोग वहां आये, एक नए तिलक के अलावा गले मे भगवा दुपट्टा भी डाल रखा था। इनमें से एक अधेड़ व्यक्ति ने महिला से पेन लिया और 500 रुपये दिए। महिला ने खुल्ले पैसे मांगे तभी बदमाश ने महिला से ॐ नमः शिवाय का उच्चारण करने को कहा।

महिला को सम्मोहित कर आभूषण लूटे

महिला की मानें तो ॐ कहते ही वह चेतना शून्य जो गई थी। इसके बाद बदमाशों ने उससे एक अंगूठी व सोने की चेन ली और आराम से रवाना हो गए। महिला की जब चेतना लौटी तो उसने परिजनों को बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमे बदमाशों की हरकत कैद हुई है। बाद में बदमाश बाइक से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

इसे भी पढ़ें: ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग कला और कलाकार का उत्पीड़न: कंगना

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 January 2025 at 17:03 IST