अपडेटेड 17 April 2025 at 14:54 IST
पहले झुका, फिर अचानक गिरा... फैक्ट्री के गेट पर पहुंचते ही युवक को आया हार्ट अटैक, चंद सेकेंड में थम गई सांसें; VIDEO
वीडियो में देखने मिलता है कि किस तरह फैक्ट्री के गेट तक पहुंचने के बाद युवक थोड़ा लड़खड़ाता है और फिर जमीन पर गिर पड़ता है। कुछ ही देर में उसकी मौत हो जाती है।
Indore News: जिंदगी का आजकल के समय में कोई भरोसा नहीं रहा। चलते-फिरते, हंसते-नाचते जिस तरह से लोगों की मौत हो रही है, वो डराने वाला है। हार्ट अटैक के बढ़ते मामले हर किसी को परेशान करते हैं। कम उम्र के लोग भी इसका शिकार होने लगे हैं। ऐसा ही हार्ट अटैक का माला इस बार इंदौर से सामने आया है। यहां एक 32 साल की युवक अपने ऑफिस के दरवाजे पर था। इसी दौरान उसे कथित तौर पर हार्ट अटैक आया और चंद सेकेंड के अंदर सांसें थम गईं।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखने मिल रहा है कि किस तरह फैक्ट्री के गेट तक पहुंचने के बाद वह थोड़ा लड़खड़ाता है और फिर जमीन पर गिर पड़ता है। कुछ ही देर में उसकी मौत हो जाती है।
किसी से बात कर रहा मजदूर, तभी...
मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। कैलाश नाम का 32 साल का युवक कंफेक्शनरी कंपनी में मजदूरी का काम करता था। रोज की तरह वह ड्यूटी पर गया था। कैलाश गेट तक ही पहुंचा। वहां किसी से बात करने लगा। फिर अचानक जो हुआ वो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल लेकर जाते है, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने तक देर हो गई। उसकी सांसे पहले ही थम गईं थीं और डॉक्टरों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कैलाश पटेल नगर में ही रहता था और मजदूरी का काम करता था। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं, जिन्हें वह अकेला छोड़ गया।
रात में IIT की तैयारी कर रहे छात्र हार्ट अटैक से मौत
गौरतलब है कि बीते दिनों ही इंदौर से ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई थीं। यहां IIT की तैयारी कर रहे महज 18 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई थीं। छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता था। वह अपने बड़े भाई के साथ किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था। देर रात तक पढ़ाई करते हुए अचानक युवक की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक ही बताई गई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 14:54 IST