अपडेटेड 21 July 2025 at 22:24 IST
MP: खदान के गड्ढे में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत, मैहर के बांठिया गांव में पसरा मातम
मैहर में एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की खदान में डूबने से मौत हो गई है।
MP में मैहर जिले के बांठिया गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 2 मासूम बहनों की जान चली गई। गांव में स्थित एक खुली खदान में डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पुष्पा कोल और प्राची कोल निवासी बांठिया के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बहनें खेलते-खेलते खदान के पानी भरे गड्ढे तक पहुंच गईं और गहराई में डूब गईं। आसपास के ग्रामीणों ने बच्चियों को डूबते देखा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर मैहर सीएसपी महेंद्र सिंह और तहसीलदार जितेंद्र सिंह पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। पुलिस ने खदान संचालक से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच जारी है।
खदान संचालक पर उठे सवाल
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि खदान संचालक सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं करते और खुली खदानें बच्चों और ग्रामीणों के लिए मौत के कुंए बन चुकी हैं। लोगों ने खदान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हादसे में दो मासूम बहनों की जान चली गई। प्रशासन और खदान संचालकों को सुरक्षा के इंतजाम करने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाएं फिर से न हों।
दो सगी बहनों की खदान में डूबने से मौत
बच्चियों की मौत को लेकर पूरा गांव शोक में डूब गया है। खदान संचालकों को सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए जैसे खदान के आसपास बाउंड्री वॉल बनाना और सुरक्षा गार्ड तैनात करना। इसके अलावा, प्रशासन को भी खदानों की नियमित जांच करनी चाहिए और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
खदान संचालकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और सुरक्षा के इंतजाम करने अनिवार्य होना चाहिए। उन्हें खदान के आसपास सुरक्षा के उपाय करने होंगे और कर्मचारियों को सुरक्षा प्रशिक्षण देना होगा। इसके अलावा, उन्हें खदान के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना होगा।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 22:24 IST