अपडेटेड 9 August 2024 at 22:45 IST
मध्य प्रदेश: रीवा में युवक के साथ 'तलिबानी' सलूक, हाथ बांधकर बेरहमी से पीटा; VIDEO वायरल
मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक को तालिबानियों की तरह मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
सत्य विजय सिंह
मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक को तालिबानियों की तरह मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ युवक मिलकर एक युवक का हाथ बांधकर उसकी बड़ी ही बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो रीवा जिले के मनगंवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की संज्ञान में लिया है और आरोपियों के साथ साथ ही पीड़ित की भी पहचान करने में जुटी है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में कुछ बदमाश एक युवक का हांथ बांधकर उसकी जमकर पिटाई करने के साथ ही युवक के पैर से उसके ऊपर चढ़कर मारते नजर आ रहे है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल ही रहा है हालांकि यह वीडियो कब का है और इस मारपीट के पीछे की वजह क्या है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की संज्ञान में लिया है और आरोपियों के साथ साथ ही पीड़ित की भी पहचान करने में जुटी है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 August 2024 at 22:45 IST