अपडेटेड 15 March 2024 at 00:02 IST
मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा चित्रकूट
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देशभर में राममय माहौल है। वहीं अन्य राज्य अयोध्या में हुए विकास से भी प्रेरित हैं।
Madhya Pradesh government's big announcement: मध्य प्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या की तर्ज पर चित्रकूट को विकसित करने और जबलपुर, उज्जैन तथा सागर में चार रोपवे बनाने के प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी है। माना जाता है कि भगवान राम और सीता अपने वनवास के दौरान चित्रकूट में रुके थे ऐसे में हिंदुओं में इस जगह को लेकर काफी आस्था है।
मंत्री ने दी फैसले की जानकारी
मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चित्रकूट के लिए एक विकास प्राधिकरण स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए 20 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने चार रोपवे स्थापित करने का भी निर्णय लिया है, जिसमें एक उज्जैन स्टेशन से प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर तक भी शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि चार रोपवे में दो जबलपुर में और एक-एक-एक उज्जैन और सागर में स्थापित किए जाएंगे। इन्हें राज्य का लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जाएगा।
घोषणा पर क्या बोले मुख्यमंत्री?
बैठक में मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि 13 मार्च को 90 दिन पूरे करने वाली उनकी सरकार ने महत्वपूर्ण वित्तीय विकास किया है और कोई भी कल्याणकारी योजना नहीं छोड़ी गई है। मंत्रिमंडल ने विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन भुगतान को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।
अधिकारियों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना के चरण एक और दो के तहत होने वाले कार्यों के लिए 24,293 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने को प्रशासनिक मंजूरी भी दी है। उन्होंने बताया कि ‘मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना’ का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना’ करने का फैसला किया है। इस योजना में किसानों को सौर कृषि पंप भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री यादव ने 16 जनवरी को कहा था कि चित्रकूट को अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘राम वन गमन मार्ग’ पर सभी स्थानों को एक संपूर्ण कार्य योजना के तहत विकसित किया जाएगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 15 March 2024 at 00:02 IST