अपडेटेड 14 March 2025 at 16:26 IST

Madhya Pradesh: मुरैना जिले में 6.2 करोड़ रुपये की कीमत का गांजा जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक ट्रक से 6.2 करोड़ रुपये की कीमत का कम से कम 30 क्विंटल गांजा जब्त किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Follow :  
×

Share


Madhya Pradesh: मुरैना जिले में 6.2 करोड़ रुपये की कीमत का गांजा जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार | Image: Representative image

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक ट्रक से 6.2 करोड़ रुपये की कीमत का कम से कम 30 क्विंटल गांजा जब्त किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बृहस्पतिवार रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सवितापुर के पास दिल्ली जा रहे वाहन को रोका गया।

उन्होंने बताया कि

उन्होंने बताया कि ओडिशा से तस्करी कर लाई गई खेप को चारे की बोरियों के नीचे छिपाया हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की कीमत 6.2 करोड़ रुपये है। सौरभ ने कहा, ‘‘चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम उससे पूछताछ कर रहे हैं ताकि अपराधी को अंजाम देने उसके तरीके बारे में और जानकारी मिल सके।’’

ये भी पढ़ें - IPL 2025: 10 टीमों के कप्तानों की लिस्ट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 14 March 2025 at 16:26 IST