अपडेटेड 22 May 2024 at 15:26 IST

लव, सेक्स और धोखा! फेसबुक वाले LOVER का इंतजार करती रही दुल्‍हन; फिर रात 12 बजे के बाद...

फेसबुक पर पहले दोस्‍ती हुई, कुछ दिनों तक बात करने के बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हुआ और...

Follow :  
×

Share


दुल्हन बनने से पहले मौत | Image: SHUTTERSTOCK

Madhya Pradesh News: फेसबुक पर पहले दोस्‍ती हुई, कुछ दिनों तक बात करने के बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। फिर इंटरनेट पर हुए इस इश्‍क का अंत धोखे से हुआ। कहानी बिल्‍कुल फिल्‍मी लग रही है लेकिन ये सच है। मध्‍य प्रदेश के दतिया जिले में एक युवक ने फेसबुक पर लड़की को प्‍यार के जाल में फंसाया।

खुद को पूर्व विधायक का बेटा बताते हुए गर्लफ्रेंड से शादी का वादा कर लिया। लेकिन तय तारीख पर वो बारात लेकर नहीं आया। अब युवती ने थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक भांडेर थाना के लिधोरा हबेली गांव की रहने वाली युवती की फेसबुक पर एक युवक से चैटिंग शुरू हुई थी। युवक ने अपना नाम आदित्य उर्फ अर्जुन दोहरे बताया।

फेसबुक पर प्‍यार परवान चढ़ा, तो युवक ने शादी का वादा कर दिया और...

अर्जुन ने खुद को राजस्थान के जयपुर शहर का निवासी बताया। यह भी बताया कि उसके पिता पूर्व में विधायक रहे हैं। फेसबुक पर दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि अर्जुन ने शादी का वादा कर लिया। कार से कई बार भांडेर भी आया और युवती से शारीरिक संबंध भी बनाए।

युवती ने घरवालों को बताई लव स्‍टोरी, फिक्स हो गई शादी की तारीख

युवती ने अपने घरवालों को अपने रिलेनशिप के बारे में बता दिया। परिजनों ने युवक से बातचीत कर शादी की तारीख तय भी तय कर दी। बीती 20 मई को शादी होनी थी। इधर, लड़कीवालों के यहां तीन दिन से रस्में चल रही थीं। अर्जुन लड़की के परिजनों से लगातार संपर्क में था। यहां तक कि 20 की देर शाम तक वो कहता रहा कि रास्‍ते में हूं, बारात लेकर आ रहा हूं।

नहीं लाया बारात, ऑफ कर दिया मोबाइल

अर्जुन रात 12 बजे तक बारात लेकर पहुंचने का वादा करता रहा और रात को अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। अगले दिन सुबह तक जब अर्जुन नहीं पहुंचा तब युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि आदित्य युवती के गांव के पास का ही रहने वाला है। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

इसे भी पढ़ें- Whatsapp पर कॉलगर्ल्स की फोटो और रेट लिस्‍ट...थाई स्पा सेंटर में चल रहा था हाईटेक सेक्स रैकेट

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 May 2024 at 15:19 IST