अपडेटेड 1 December 2025 at 21:16 IST
17 साल की लड़की ने अकेले में क्यों ले ली खुद की जान, आखिरी 2 पेंटिंग में दिया ऐसा संदेश; परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
इंदौर में 17 साल की राधिका दुबे ने खुदकुशी कर ली। खुद को खत्म करने से पहले राधिका ने 2 पैंटिंग बनाई, जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Indore student suicide: इंदौर के आजाद नगर से परेशान कर देने वाली खबर सामने आई, जहां 17 साल की छात्रा ने खुद को खत्म कर लिया और ये कदम उठाने से पहले उसने दो पेंटिंग बनाई जिसे देख परिवार और पड़ोसियों का दिल बैठ गया। जिसके सामने पूरा जीवन पड़ा था उस बच्ची ने अपने आप को मार लिया। शुरुआती जांच में कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तनाव जानलेवा साबित हो सकता है।
इंदौर में आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी में चौधरी पार्क के पास रहने वाली 17 साल की राधिका ने ये कदम उठाया। राधिका 11वीं क्लास में पढ़ती थी, परिजनों के मुताबिक, घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था, सभी काम पर गए हुए थे।
पेंटिंग्स ने किया भावुक
घटना से कुछ देर पहले राधिका ने 2 पेंटिंग बनाई थीं। पहली पेंटिंग में वह पहाड़ों का शांत दृश्य दर्शाती है, जबकि दूसरी में वह खुद को 'बाय-बाय' करते हुए दिखाती है। परिजन और पड़ोसियों ने इन कृतियों को देख कर हैरानी जताई और अनुमान लगाया कि छात्रा मानसिक तनाव में थी।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच अधिकारी दीपेंद्र शर्मा ने बताया कि, 'हम मोबाइल फोन, पेंटिंग्स और बाकी सबूत को फोरेंसिक जांच के लिए कब्जे में ले रहे हैं। राधिका की पढ़ाई, उसके दोस्तों और हालिया व्यवहार की पूरी जांच की जा रही है।'
परिवार ने क्या बताया ?
परिवार ने बताया कि राधिका ने घटना से पहले कोई संकेत नहीं दिया था। उन्होंने कहा- 'हम सभी काम पर थे, तभी वह इस कदम को उठा गई। हमें नहीं पता कि वह किस कारण से इतनी परेशान थी।' इंदौर के सामाजिक संगठनों और स्कूल प्रबंधन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कई लोगों ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। वहीं आगे की जांच की जा रही है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 21:16 IST