अपडेटेड 23 May 2025 at 23:39 IST

जय श्री राम बोलने पर डांटता था मोहसिन खान, छोटी बच्चियां टारगेट और कलावा बांधने पर रोक, इंदौर शूटिंग एकेडमी मामले में बड़ा खुलासा

Indore News : पुलिस ने आरोपी शूटिंग कोच मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके फोन में 100 से अधिक लड़कियों से चैट और 10 से ज्यादा लड़कियों के वीडियो मिले हैं।

Follow :  
×

Share


इंदौर शूटिंग एकेडमी मामले में बड़ा खुलासा | Image: Republic

MP News : आंखों में हजारों सपने लेकर और भारत के लिए ओलंपिक मेडल लाने का सपने लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर में जो लड़कियां 'ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी' में तैयारी करने जाती थीं। जिहादी सोच वाले शूटिंग कोच मोहसिन खान ने उनके सपनों के साथ तो खिलवाड़ किया ही, साथ ही अपनी गंदी हरकतों का शिकार भी बनाया। शूटिंग एकेडमी चलाने वाले 'जिहादी कोच' ने करीब 100 लड़कियों को अपना शिकार बनाया।

मोहसिन खान के फोन से हिंदू लड़कियों के भद्दे वीडियो मिले हैं। अन्नपूर्णा थाना इलाके में ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी चलाने वाले मोहसिन पर हिंदू छात्राओं से गंदी हरकत का आरोप लगा है। जब पुलिस ने आरोपी कोच मोहसिन को गिरफ्तार किया और उसके मोबाइल की जांच की तो सभी के होश उड़ गए। मोबाइल में 100 से अधिक लड़कियों से चैट और 10 से ज्यादा लड़कियों के वीडियो मिले, ज्यादातर वीडियो अश्लील थे। पीड़ित लड़कियां ज्यादातर हिंदू हैं, माना जा रहा है कि आरोपी हिंदू लड़कियों को ही टारगेट करता था।

‘छोटी बच्चियों को करता था टारगेट’

मोहसिन के काले कारनामे का खुलासा तब हुआ जब एक छात्रा ने हिम्मत कर पुलिस के सामने आपबीती सुनाई। इसके बाद शूटिंग रेंज में काम करने वाली एक लड़की ने भी हौसला दिखा और पूरी आपबीती सुनाई। पीड़ित ने बताया कि 'मोहसिन खान एकेडमी की छोटी बच्चियों को टारगेट करता था। मैंने अकादमी में 2 महीने काम किया और इस दौरान मेरे साथ छेड़खानी की कोशिश और अश्लील बातें करता था।'

जय श्री राम बोलने पर डांटता था मोहसिन

पीड़ित ने बताया कि एकेडमी में कलावा बांधने पर रोक थी। मोहसिन ने राइफलों पर बंधे कलावों को भी हटा दिया था। यहां तक की जय श्री राम बोलने पर वो डांटता था। पीड़ित ने मोहसिन पर लड़िकयों का ब्रेन वाश करने का आरोप लगाया है। उसके बहकावे में आकर कुछ छात्राओं ने कुरान तक पढ़ना सीख लिया था।

शूटिंग एकेडमी में 2021 से 2023 तक ट्रेनिंग लेने वाली छात्रा ने बताया कि मोहसिन ने उसकी साथ अश्लील हरकत की थी। जब पीड़ित ने विरोध किया तो मोहसिन ने धमकी दी और कहा- “अगर तुझे अकादमी में रहना है, तो जैसा मैं कहूं, वैसा करना होगा, वरना तेरा करियर खत्म कर दूंगा..." डर और शर्मिंदगी के कारण पीड़ित ने उस समय शिकायत नहीं की। छात्रा ने आरोप लगाया कि मोहसिन ने सिर्फ उसके साथ ही नहीं, बल्कि कई अन्य छात्राओं के साथ भी छेड़खानी और अश्लील हरकतें की हैं। कोच मोहसिन खान राइफल पकड़ने के बहाने गलत तरीके से छूता था। 

ये भी पढ़ें: हम भारत के साथ... आतंकवाद के खिलाफ खुलकर भारत के समर्थन में आया जर्मनी, कहा- भारत को आत्मरक्षा का पूरा हक
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 23:39 IST