अपडेटेड 22 May 2025 at 13:52 IST

रायफल ट्रेनिंग के नाम पर गंदी हरकत, शूटिंग कोच मोहसिन खान ने कई लड़कियों का किया शोषण; मोबाइल में मिले आपत्तिजनक VIDEO

इंदौर में एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में स्थित ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान के खिलाफ एक छात्रा ने छेड़खानी और यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।

Follow :  
×

Share


indore news shooting coach Mohsin khan molesting many girls make obscene videos for blackmail | Image: Indore Police

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में स्थित ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान के खिलाफ एक छात्रा ने छेड़खानी और यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि कोच मोहसिन खान ने सिर्फ उसके साथ ही नहीं, बल्‍कि कई अन्‍य छात्राओं के साथ भी इसी तरह की हरकतें कर चुका है।

मंगलवार रात हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ छात्रा थाने पहुंची, जहां उसकी शिकायत पर पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिल्वर ऑक्स कॉलोनी का रहने वाला है और उसका भाई राऊ क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में भी शूटिंग कोच है।

रायफल पकड़ने की ट्रेनिंग के दौरान करता था छेड़खानी

छात्रा ने अपने बयान में बताया कि वह 2021 से नवंबर 2023 तक मोहसिन की एकेडमी में शूटिंग की ट्रेनिंग लेती थी। प्रतिदिन सुबह 12 से शाम 6 बजे तक वह वहीं प्रैक्टिस करती थी। छात्रा के अनुसार, रायफल पकड़ने के बहाने कोच मोहसिन उसे गलत तरीके से छूता था। जब छात्रा ने उसका विरोध किया और धक्का-मुक्की कर उसे रोका, तो मोहसिन गुस्से में चिल्लाने लगा और धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो उसका करियर बर्बाद कर देगा। इस घटना के बाद छात्रा डर के कारण एकेडमी जाना छोड़ चुकी थी।

डर के चलते नहीं की रिपोर्ट, मां को बताया तो मामला आया सामने

छात्रा ने बताया कि जब उसने एकेडमी जाना बंद कर दिया तो उसकी मां ने उससे कारण पूछा। तब उसने पूरी बात मां को बताई है। छात्रा के मुताबिक उसके पिता उसके साथ नहीं रहते और सामाजिक बदनामी के चलते उसने पहले एफआईआर दर्ज नहीं कराया। लेकिन जब उसे पता चला कि मोहसिन का कैरेक्टर पहले से ही ठीक नहीं है और उसने कई लड़कियों के साथ ऐसा किया है तो बीते मंगलवार को उसने अपने रिश्‍तेदारों को इस बारे में जानकारी दी। उसके बाद हिंदूवादी संगठन के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने बुधवार को मोहसिन खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो भी बरामद हुए हैं, जिनमें वह अन्य छात्राओं के साथ भी आपत्तिजनक हरकतें करता दिख रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यदि आगे और पीड़ित छात्राएं सामने आती हैं तो मामले की जांच और व्यापक स्तर पर की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की साजिश में था ISI, काम पर लगा रखे थे 2 जासूस; खुफिया एजेंसियों ने ऐसे नाकाम किया नापाक मंसूबा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 13:52 IST