अपडेटेड 31 July 2025 at 07:55 IST
MP में भारी बारिश से बिगड़े हालात, विदिशा-गुना में बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी; मौसम विभाग की चेतावनी ने बढ़ाई परेशानी
मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, घरों में बारिश का पानी घुस आए। बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात को गंभीर कर दिया है। विदिशा-गुना, ग्वालियर सहित कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नर्मदा और बेतवा समेत प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से टूट गया है। बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का रेस्क्यू किया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सीहोर, गुना, और अशोकनगर जैसे जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है। लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वही, विदिशा के सिरसा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया, जिससे थाना पथरिया क्षेत्र के ग्राम बेंदीगड़ में पानी भर गया।
विदिशा में SDRF ने किया ग्रामीणों का रेस्क्यू
होमगार्ड और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने विदिशा में भारी बारिश में फंसे 90 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया। बेंदीगड़ गांव में भी सिरसा नदी का पानी घुसने से करीब 50-60 ग्रामीण फंस गए। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए SDRF का रेस्क्यू जारी है।
गुना में बारिश की चपेट में आने से 2 की मौत
गुना जिला में भी बारिश से भारी तबाही हुई है। कलोरा डैम के ओवरफ्लो होने से सेना को बुलाना पड़ा। सीहोर में इच्छावर के पास भेरूखो वाटर फॉल पर दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। प्रशासन संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रख रहा है और राहत कार्यों में जुटा है। गुना एसपी अंकित सोनी ने भारी बारिश की चेतावनी और बाढ़ की स्थिति के बाद पुलिस अलर्ट पर बताया, पुलिस और प्रशासन का एक संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। टीम गठित करके काफी लोगों को रेस्क्यू भी किया है। 2 शव मिले हैं। पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम करा के परिजनों को शव सौंप दिए हैं। लोगों की जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है।
जानें बारिश से कब मिलेगी राहत
इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है। IMD के मुताबिक, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बारिश का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है, अगले 24 घंटों में ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, और राजगढ़ सहित कई जिलों में 8 इंच तक बारिश की संभावना जताई है और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं, और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 07:55 IST