अपडेटेड 11 September 2025 at 17:45 IST

MP: सतना में किसान ने विधायक के सामने खाद की शिकायत की तो हो गया बवाल, समर्थकों ने सड़क पर पटकर पीटा, VIDEO VIRAL

Satna News : सतना में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें BJP विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार की मौजूदगी में किसान रामलखन पटेल की जमकर पिटाई की जा रही है।

Follow :  
×

Share


MP News : मध्य प्रदेश के सतना जिले में चित्रकूट विधानसभा से एक किसान की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो तिघरा गांव की है। आरोप है कि BJP विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार की मौजूदगी में उनके रिश्तेदार अंकुश सिंह गहरवार ने किसान रामलखन पटेल की जमकर पिटाई की।

वायरल वीडियो में एक युवक किसान कि लात-घूंसों से जमकर पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। रामलखन की गलती महज इतनी थी कि उन्होंने विधायक से खाद की कमी की शिकायत की थी। यह घटना 6 सितंबर, 2025 को तिघरा गांव में हुई। किसान विधायक के सामने बार-बार खाद न मिलने की शिकायत कर रहा था। आरोप है कि इससे नाराज होकर विधायक के रिश्तेदार ने उसकी पिटाई शुरु कर दी, इस दौरान वहां मौजूद विधायक ने उसे रोकने की भी कोशिश नहीं की।

विधायक के सामने खूब पीटा

जानकारी के अनुसार, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार तिघरा गांव में एक उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान किसान रामलखन पटेल ने उनसे खाद की उपलब्धता को लेकर शिकायत की। रामलखन ने बार-बार खाद की समस्या उठाई, जिस पर विधायक ने ध्यान नहीं दिया। रामलखन ने बार-बार खाद की समस्या दोहराई। इसी बात से नाराज होकर उनके रिश्तेदार अंकुश सिंह गहरवार ने रामलखन को मारना-पीटना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक घटनास्थल पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने न तो मारपीट को रोका और न ही कोई हस्तक्षेप किया।

प्रदेश में खाद की कमी!

यह घटना मध्य प्रदेश में खाद की कमी को उजागर करती है। किसान लंबे समय से खाद की अनुपलब्धता की शिकायत कर रहे हैं, और इस तरह की घटनाएं उनकी समस्याओं को और गंभीर बनाती हैं। यह घटना न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गई है, जिससे किसानों की स्थिति और जनप्रतिनिधियों के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर खाद जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए शिकायत करने पर किसानों को अपमान और मारपीट का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने अपने किसी रिश्तेदार के इस घटना में शामिल होने से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें: भारत का एक और धमाका, नौसेना का पहला स्वेदेशी 3D एयर सर्विलांस रडार, नहीं बचेंगे दुश्मनों के हवाई टारगेट; जानिए क्या है खासियत

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 11 September 2025 at 17:45 IST