अपडेटेड 5 March 2025 at 11:34 IST
कोई जमीन पर गिरा तो किसी को तमाचे ही तमाचे...नशे में टल्ली लड़के-लड़कियों ने बीच सड़क काटा बवाल- Video Viral
देर रात कुछ युवक-युवतियां भगवती ढाबे पर खाना खाने पहुंचे जहां किसी बात को लेकर उनमें में आपस में ही बहस हो गई। इसके बाद यहां जमकर हाथापाई हुई।
Indore Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में नशे में धुत्त युवक-युवतियों (Drunken Boys-Girls) ने बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान जमकर हाथापाई हुई। इस हाई वोल्टेज ड्रामे (High Voltage Drama) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) हो गया जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
यह पूरी घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां देर रात कुछ युवक-युवतियां भगवती ढाबे पर खाना खाने पहुंचे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक जा पहुंची। इतना ही नहीं, जब मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो वह उनके साथ भी मारपीट पर उतारू हो गए। लोगों का कहना है कि आपसे में भिड़े सभी लोग नशे में चूर थे।
टल्ली होकर युवक-युवतियों ने मचाया उत्पात
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इंदौर की सड़कों पर टल्ली होकर कुछ युवक-युवतियों ने जमकर उत्पात मचाया। किसी बात पर हुए विवाद के बाद ढाबे पर खाने आए लोगों में जमकर मारपीट हुई। लगभग 38 सेकंड के क्लिप में दो युवकों के बीच धक्का-मुक्की देखी जा सकती है। ऐसा मालूम पड़ रहा है कि दोनों में किसी बात पर पहले बहस हुई होगी। इसके बाद मामला थमने की बजाय बढ़ता चला गया। इस दौरान ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में मौजूद लड़की मामला शांत कराने की कोशिश करती दिखी। हालांकि दोनों लड़कों ने उसकी एक न सुनी।
जब लोगों ने की बीच-बचाव की कोशिश तो…
वहीं ढाबे के नजदीक मौजूद लोग सड़क पर आपस में झगड़ रहे युवकों को रोकने की कोशिश करते दिखे। कथिततौर पर उन लोगों ने उल्टा उन्हीं लोगों पर हमला कर दिया। वीडियो में देख सकते हैं कि इस दौरान एक लड़की चोटिल हो गई। इस पूरे झगड़े के बीच वह जमीन पर गिर जाती है और जोर-जोर से रोने लगती है। इस पूरे बवाल का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। इन में से कुछ लोगों की पहचान कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल तो गदगद हुए CM योगी, बोले- खुशी और गर्व...
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 11:34 IST