अपडेटेड 13 September 2025 at 11:53 IST
BIG BREAKING: बाल-बाल बचे CM मोहन यादव, हॉट एयर बैलून में लगी आग; सामने आया खौफनाक VIDEO
मध्य प्रदेश में मंदसौर से एक डरा देने वाली खबर सामने आई है। यहां के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम मोहन यादव जब हॉट एयर बैलून में सवार हुए तो उसमें आग लग गई।
CM Mohan Yadav hot air balloon catches fire: मध्य प्रदेश में मंदसौर से एक डरा देने वाली खबर सामने आई है। यहां के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम मोहन यादव जब हॉट एयर बैलून में सवार हुए तो उसमें आग लग गई। जानकारी के मुताबिक हवा की रफ्तार कम होने के बैलून नहीं उड़ सका और उसमें आग लग गई। हालांकि वक्त रहते वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे बुझा दिया। आग लगने का VIDEO वायरल हो रहा है। बता दें की आयोजन में पर्यटन विभाग ने नीजी कंपनी लल्लू जी एंड संस को जिम्मेदारी दी है। अब इसे सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक भी माना जा रहा है।
गनीमत ये रही कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हॉट एयर बैलून की देखरेख करने वालों ने बताया कि जिस वक्त मुख्यमंत्री बैलून में सवार हुए थे। उस वक्त हवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी। ऐसे में बैलून आगे नहीं बढ़ सका। जिसके चलते उसके निचले हिस्से में आग लग गई।
कलेक्टर अदिती गर्ग ने क्या कहा?
हालांकि कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहा कि कुछ माध्यमों में एयर बैलून के संबंध में भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई है। एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। माननीय मुख्यमंत्री केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने मंदसौर जिले के गांधीसागर में गांधीसागर फारेस्ट रिटीट्र का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि जल ही जीवन है और जल से ही जीवन का यौवन है। जल से जुड़ी पर्यटन गतिविधियों का विकास हमारा लक्ष्य है।
इसे भी पढ़ें- रेल लाइन नहीं, बदलाव की लाइफ लाइन है...आइजोल को रेल नेटवर्क से जोड़ बोले PM Modi- देश के विकास में मिजोरम का अहम योगदान
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 13 September 2025 at 11:32 IST