अपडेटेड 24 January 2025 at 16:15 IST

BREAKING: मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब पर बैन, कैबिनेट ने लगाई मुहर

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने शराबबंदी पर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत राज्य के 17 धार्मिक नगरों में शराब बैन कर दिया गया है।

Follow :  
×

Share


मोहन यादव का बयान | Image: PTI

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने शराबबंदी पर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत राज्य के 17 धार्मिक नगरों में शराब बैन कर दिया गया है। 
देवी अहिल्या बाई की‎ 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में‎ खरगोन के महेश्वर में‎  मध्‍य प्रदेश सरकार की ‘डेस्टिनेशन कैबिनेट मीटिंग’में शराबबंदी पर यह निर्णय लिया गया।

इसके तहत अब राज्‍य के 17 शहरों में शराबबंदी कर दी गई है। ये सभी 17 धार्मिक नगर हैं, जहां अब शराब की ब्रिक्री नहीं की जाएगी। इन जगहों पर शराब बेचना और खरीदना दोनों पूरी तरह से गैर कानूनी होगा और ऐसा किए जाने वालों के खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा। 1 अप्रैल से इन जगहों पर पूरी तरह से शराबबंदी लागू कर दी जाएगी। सिर्फ यही नहीं, मध्य प्रदेश अब धीरे-धीरे शराबबंदी की तरफ़ बढ़ेगा।

इन धार्मिक शहरों में लागू शराबबंदी

  • नगर निगम उज्जैन
  • नगर पालिका  मेहर
  • दतिया
  • पन्ना
  • मंडला
  • मुलताई
  • मंदसौर
  • नगर पंचायत ओरछा
  • चित्रकूट
  • अमरकंटक
  • महेश्वर
  • ओंकारेश्वर
  • मंडलेश्वर
  • ग्राम पंचायत सलकनपुर
  • बांदकपुर
  • कुंडलपुर
  • बरमानकला
  • लिंगा
  • बरमानखुर्द

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 January 2025 at 15:43 IST