अपडेटेड 12 November 2025 at 08:36 IST
मॉडलिंग, कासिम से रिलेशनशिप और सब खत्म...प्रेग्नेंट थी खुशी, फैलोपियन ट्यूब फटने से हुई मौत; मां का दावा- प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान
भोपाल की मॉडल खुशी अहिरवार की संदिग्ध मौत के मामले में मंगलवार शाम पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंप दिया गया। रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है कि खुशी गर्भवती थी और उसकी मौत फैलोपियन ट्यूब फटने के कारण हुई।
भोपाल की मॉडल खुशी अहिरवार की संदिग्ध मौत के मामले में मंगलवार शाम पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंप दिया गया। रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है कि खुशी गर्भवती थी और उसकी मौत फैलोपियन ट्यूब फटने के कारण हुई। इस मेडिकल इमरजेंसी से उसके शरीर में अंदरूनी रक्तस्राव हुआ, जिससे उसकी जान चली गई। रिपोर्ट में किसी भी तरह की बाहरी चोट या हिंसा के निशान नहीं मिले हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि फैलोपियन ट्यूब फटने का कारण मेडिकल कॉम्प्लिकेशन थी या किसी बाहरी कारण से यह स्थिति बनी। पुलिस ने अब विसरा सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है, ताकि मौत की वजह और परिस्थितियों का सही पता लगाया जा सके।
बस में अचानक बेहोश हो गई थी खुशी
घटना के दौरान खुशी अपने दोस्त कासिम अहमद के साथ उज्जैन से भोपाल लौट रही थी। राह में फंदा टोल प्लाजा के पास कासिम ने जब खुशी को जगाने की कोशिश की, तो वह बेहोश मिली और उसका शरीर ठंडा हो चुका था। इसके बाद कासिम और बस कंडक्टर ने तुरंत एक ऑटो किराए पर लेकर उसे चिरायु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया है कि खुशी पहले बैंक में नौकरी करती थी, लेकिन कुछ समय पहले उसने नौकरी छोड़कर मॉडलिंग में करियर बनाना शुरू किया था। कासिम और खुशी का रिश्ता पिछले लगभग डेढ़ से दो साल पुराना बताया जा रहा है।
परिवार ने लगाया कासिम पर जान से मारने का आरोप
खुशी के परिवार ने इस मौत को हत्या बताया है। परिवार का आरोप है कि उसका बॉयफ्रेंड कासिम अहमद ही जिम्मेदार है। एसीपी आदित्यराज सिंह के मुताबिक, रविवार और सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक एक युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, जो वहां पहुंचने से पहले ही मृत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और कासिम से पूछताछ शुरू की। फिलहाल पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि यह तय हो सके कि खुशी की मौत किसी मेडिकल कॉम्प्लिकेशन से हुई या इसके पीछे कोई आपराधिक कारण छिपा है।
खुशबू अहिरवार के बारे में जान लीजिए
खुशबू अहिरवार मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की रहने वाली थी। वो बेहद साधारण परिवार से आती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। भोपाल आकर पार्ट टाइम जॉब करती थी और अपना खर्च चलाती थी। साथ ही मॉडलिंग भी करती थी। छोटे-छोटे ब्रांड्स के काम खुशबू को मिलने लगे थे। मां से हमेशा कहती थी कि कुछ बड़ा करूंगी। काम के दौरान ही खुशबू की दोस्ती कासिम से हुई। कासिम उज्जैन का रहने वाला है। मां को भी इसके बारे में जानकारी दी थी कि कासिम के साथ रहती हूं। साथ ही वह मां से कहती थी कि कासिम अच्छा लड़का है। कासिम के घरवाले भी खुशबू को पसंद करते थे। कासिम अभी खुशबू अहिरवार को उज्जैन घुमाने ले गया था।
मां का दावा- प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान
खुशबू की मां ने सीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है और कहा है कि बेटी की हत्या करने वाले को सख्त सजा मिलनी चाहिए। लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि खुशबू की बॉडी पर चोटों के निशान थे, जगह-जगह नीले निशान थे, चेहरे पर सूजन थी, और यहां तक कि प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान थे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को निर्मम तरीके से पीट-पीटकर मारा गया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 08:36 IST