अपडेटेड 10 March 2025 at 17:44 IST
Bhopal: कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान अचानक गिरा पूरा मंच, अफरातफरी के बाद कई नेता घायल; VIDEO
भोपाल में कांग्रेस का कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच अचानक से स्टेज नीचे गिर गया, इस हादसे की वीडियो भी वायरल हो रही है।
Bhopal News: भोपाल में कांग्रेस का कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच अचानक से स्टेज नीचे गिर गया, इस हादसे की एक वीडियो भी वायरल हो रही है। बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हो गई है, मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस किसानों और जवानों के मुद्दों को लेकर बैठक कर रही थी, ताकि विधानसभा में विरोध प्रदर्शन कर सके। लेकिन, इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि विरोध प्रदर्शन करने की बजाय कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंच गए। क्योंकि जहां बैठकर बातचीत चल रही थी, अचानक वो स्टेज ही टूट गया। जिसमें कई लोग एकदूसरे की ऊपर गिर गए।
खबरों में बताया जा रहा है कि, कांग्रेस ने विरोध जताने के लिए विधानसभा घेराव करने की योजना बनाई थी। इसके लिए तैयारियां की जा चुकी थी और मंच भी तैयार था। जैसे ही कांग्रेस नेता मंच पर पहुंचे, मंच धड़ाम से नीचे गिर गया। इस हादसे में कई नेताओं के घायल होने की जानकारी भी मिल रही है ।
कांग्रेस के कई नेता घायल, अस्पताल में भर्ती
मंच गिरने से कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि जोशी, प्रवक्ता रोशनी यादव, मानक अग्रवाल भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कई कांग्रेस नेताओं को इस हादसे में गंभीर चोटें भी आई हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस वक्त हुआ, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवरी, प्रदेश प्रभारी समेत कई नेता मंच पर मौजूद थे।
कांग्रेस नेता ने हादसे को बता दिया साजिश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को साजिश बता दिया। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस संघर्ष के दौर से गुजर रही है और इस संघर्ष में बहुत कुछ होगा, बहुत कुछ टूटेगा, घटनाएं होंगी, चोटें लगेंगी लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस मजबूत है।
ADCP ने इलाके की घेराबंदी की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल जोन 1 की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) रश्मि अग्रवाल दुबे ने कहा- ‘हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपना काम कर रहे हैं। घायलों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर, ADCP ने कहा कि वह जांच करेंगी।’
यह भी पढ़ें : Virushka के क्यूट मोमेंट इंटरनेट पर वायरल
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 17:09 IST