अपडेटेड 5 March 2025 at 17:31 IST
NEET की तैयारी कर रहे युवक पर चढ़ा ऑनलाइन गेम का नशा, कर्ज में डूबा; माता-पिता ने खेलने से किया मना तो कर दिया लहूलुहान, मौत
कलयुगी बेटे ने ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने पर अपने माता-पिता पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
MP NEWS: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने पर अपने माता-पिता पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। जिसमें इलाज के दौरान मां की मौत हो गई और पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
मिली जानकारी के मुकाबिक, आरोपी नीट की तैयारी कर रहा था, उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी, गेमिंग के चक्कर में उस पर लाखों रुपए का कर्ज हो गया था और माता-पिता उसे गेम खेलने से रोकते थे।
लोहे की रॉड से माता-पिता पर किया वार, मां की मौत
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, सिकन्द्रा कालेज टोला निवासी सत्यम कटरे जिसकी उम्र करीब 20 साल है, उसने अपनी माता प्रतिभा कटरे और पिता किशोर कटरे के सर पर सरिए की रॉड और सब्बल से हमला कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद घायल माता-पिता को 100 डायल और 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल वारासिवनी भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया। वहां से स्थिति नाजुक होने पर गोदिंया रेफर कर दिया। हालांकि इलाज के दौरान मां की मौत हो गई है , पिता की हालत गंभीर है । हमले करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया है।
नीट की तैयारी कर रहा है आरोपी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद युवक द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गई और अपने माता पिता की गंभीर स्थिति के बारे मे अवगत कराया गया। वहीं पुलिस इस मामले में 100 डायल से जानकारी मिलने की बात मीडिया से की कही है। युवक के माता-पिता किशोर कटरे व प्रतिभा कटरे दोनो ही शासकीय शिक्षक हैं और सत्यम कटरे नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस की विवेचना के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा की किन कारणों से युवक ने अपने माता पिता पर हमला कर दिया।
इसे भी पढ़ें: मैं कानून का दरवाजा खटखटाऊंगा लेकिन देश में- अबू आजमी
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 17:31 IST