अपडेटेड 1 August 2024 at 23:19 IST

मध्य प्रदेश: लाडली बहना लाभार्थियों को मिलेंगे 250 रुपये ज्यादा, राखी का उपहार

उन्होंने कहा कि लाडली बहना और उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 450 रुपये का अनुदान मिलेगा।

Follow :  
×

Share


लाडली बहना लाभार्थियों को मिलेंगे 250 रुपये ज्यादा, राखी का उपहार | Image: Freepik

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार की लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को रक्षाबंधन के मद्देनजर 10 अगस्त को 1,250 रुपये की नियमित सहायता के अलावा अतिरिक्त 250 रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने सतना जिले के चित्रकूट में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार चल रहे 'श्रावण' महीने के दौरान यह त्योहार मनाएगी। यादव ने कहा, "हालांकि, राखी का त्योहार 19 अगस्त को है, लेकिन लाडली बहनों (लाभार्थियों) को 10 अगस्त को राखी मनाने के लिए 250 रुपये के अलावा 1250 रुपये मिलेंगे।"

लाभार्थियों ने यादव को 30 फुट लंबी 'राखी' बांधी....

इस अवसर पर योजना के लाभार्थियों ने यादव को 30 फुट लंबी 'राखी' बांधी। उन्होंने कहा कि लाडली बहना और उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 450 रुपये का अनुदान मिलेगा। यादव ने कहा कि क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने और रोजगार पैदा करने के लिए जल्द ही रीवा में निवेशकों की एक बैठक आयोजित की जाएगी।

चित्रकूट में अवैध पार्किंग के नाम पर लोगों को भुगतान करने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत मिलने के बाद यादव ने संबंधित जिलाधिकारी से तत्काल इस संबंध में सुधारात्मक उपाय करने को कहा। यादव ने पुरानी हिट फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' के गीत 'फूलों का तारों का, सबका कहना है..' के गायन से सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने सिंगरौली जिले के चितरंगी में भी इसी तरह के कार्यक्रम को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश: ऐसी रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 23:19 IST