अपडेटेड 16 January 2025 at 19:32 IST

BREAKING: लखनऊ में HMPV संक्रमित महिला की मौत के बाद हड़कंप, रिपोर्ट नेगेटिव लेकिन उल्टी के बाद बेहोश और फिर ICU में डेथ

लखनऊ में HMPV से संक्रमित पहली महिला की मौत हुई है। संक्रमित होने के बाद लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था।

Follow :  
×

Share


HMPV संक्रमित महिला की मौत | Image: X

First HMPV Case Death: लखनऊ में HMPV से संक्रमित पहली महिला की मौत हुई है। संक्रमित होने के बाद लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था, महिला की HMPV वायरस की पहली जांच रिपोर्ट चरक डायग्नोस्टिक में कराई गई थी जिसमें HMPV पॉजिटिव पाई गई थी, लेकिन हैरान और परेशान करने वाली बात यह है कि महिला का फिर एक बार जब HMPV टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन उसके बाद भी अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। 

सबसे पहले बलरामपुर अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया था बलरामपुर पुर अस्पताल में जांच के लिए सैंपल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजे गए थे, जहां जांच रिपोर्ट में पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, 24 घंटे के अंदर दूसरी बार नमूने भेजकर जांच कराई गई तो HMPV वाइरस की नेगेटिव रिपोर्ट आई, जिसके बाद भी इलाज के लिए लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई। 

महिला की मौत पर अस्पताल के डॉक्टर क्या बोले ?

मामले को लेकर बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुशील प्रकाश ने बताया- ‘उषा शर्मा नाम की महिला दिनांक 8 तारीख को बलरामपुर अस्पताल में आई, इसके पहले यह 5 जनवरी को अपॉलो अस्पताल में एडमिट हुई थी, जहां सांस की शिकायत के साथ वहां पर एक-दो दिन भर्ती रही, लेकिन वहां से यह बिना बताए चरक चले गए 7 तारीख को चरक में रहे फिर चरक वालों ने केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया, केजीएमयू ने बलरामपुर अस्पताल के लिए रेफर किया, बलरामपुर अस्पताल में जब महिला आई (8 जनवरी) तो इनको भर्ती किया गया, जो रेफर वाला पेपर था उसमें जो बीमारी लिखी हुई थी वायरल निमोनाइटिस किडनी डिजीज, हाइपरटेंशन, ओल्ड टीवी और भी कई बीमारियां इसमें लिखी हुई थी और नीचे लिखा हुआ था, HMPV पॉजिटिव लेकिन उसके सपोर्ट में कोई जांच नहीं थी, इसलिए शक हुआ तो हम लोगों ने एक सैंपल लिया और उसको केजीएमयू भेजा और 9 तारीख को सैंपल नेगेटिव आया, इसके बाद रिपोर्ट नेगेटिव के रूप में हम लोगों ने इलाज किया है, लेकिन 13 तारीख को इनको अचानक झटके आए और उल्टी हुई और बेहोश हो गईं, महिला को तुरंत आईसीयू शिफ्ट किया गया ICU में विशेषज्ञों ने इनका इलाज किया लेकिन इलाज के बावजूद उनकी 13 तारीख को 12:00 बजे दिन में  मृत्यु हो गई। HMPV से इसका कोई लेना देना नहीं है इनको पहले से ही कई गंभीर बीमारियां थी।’ 

HMPV के लक्षण क्या ?

HMPV के जो लक्षण होते हैं वह सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार सांस फूलना यह लक्षण होते हैं, नॉर्मल वायरल में भी इसी तरह होता है, बच्चों और बुजुर्गों में सभी में यह लक्षण पाए जाते हैं कोई गंभीर बीमारी नहीं है। सिंपल वायरल डिजीज है अगर पेशेंट अपनी ह्यूमैनिटी सही किए हुए तो 7 दिन में सही हो जाता है। 

यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan Stabbing: सैफ अली खान का हमलावर कौन? अटैक के बाद लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा क्यों, क्या है कनेक्शन

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 16 January 2025 at 19:13 IST