अपडेटेड 24 January 2024 at 15:01 IST
नशे में सिगरेट पीने बालकनी में गई, बैलेंस बिगड़ा तो 9वीं मंजिल से गिरी, लखनऊ में NEET छात्रा की मौत
लखनऊ से बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक छात्रा की 9वें फ्लोर से नीचे गिरकर मौत हो गई।
Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक छात्रा की 9वें फ्लोर से नीचे गिरकर मौत हो गई। मृतक छात्रा की शिनाख्त 24 वर्षीय श्रुति वर्मा के रूप मे हुई है। श्रुति लखनऊ में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। घटना सुशांत गोल्फ सिटी के सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट की है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त श्रुति शराब के नशे में धुत थी और बालकनी में खड़े होकर अपनी दोस्त से बातचीत कर रही थी, तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई।
पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय श्रुति वर्मा सुशांत गोल्फ सिटी के सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट में रहकर नीट परीक्षा की तयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा मूलतः सीतापुर की रहने वाली थी। देर रात वो अपने एक फॅमिली फ्रेंड के साथ ड्रिंक कर रही थी। दोनों बात करते-करते अपार्टमेंट की बालकनी में आ गए, जहाँ छात्रा ने सिगरेट जलानी चाही। इसी बीच उसका बैलेंस बिगड़ा और वो अपार्टमेंट से नीचे गिर गई। पुलिस के अनुसार गिरने से ही युवती की मौत हुई है।
पुलिस कर रही सुसाइड के एंगल से भी जांच
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतका के कपड़े अस्तव्यस्त नहीं थे और न ही शरीर पर ऐसे कोई निशान था, जिससे देखकर लगे कि गिरने से पहले किसी तरह का संघर्ष हुआ हो। हालांकि, परिवार ने अभी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही कोई तहरीर दी है। फिर भी पुलिस सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से घटना की जांच कर रही है। पुलिस जल्द घटना को लेकर श्रुति वर्मा के परिजनों के अलावा उसके दोस्तों से भी पूछताछ करेगी, जिन्होंने उसके साथ पार्टी की थी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 January 2024 at 15:01 IST