अपडेटेड 16 June 2024 at 15:59 IST
लखनऊ में थूक से मसाज की कहानी...कैसे पकड़ी गई सैलूनकर्मी की हरकत? अब पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
साउथ लखनऊ एडीसीपी शशांक सिंह ने कहा कि ग्राहक आशीष कुमार की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक सैलूनकर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने एक व्यक्ति की शेव करने के बाद थूक से मसाज किया था। पुलिस ने इस मामले में कई धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए उसने हिरासत में ले लिया है।
लखनऊ के एक सैलून में एक नाई को अपने थूक से ग्राहक के चेहरे की मालिश करते हुए कैमरे में कैद किया गया। सैलून के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी जैद को दाढ़ी बनवाए आए व्यक्ति के हाथ पर थूकते और चेहरे पर थूक लगाते हुए देखा गया। ग्राहक उन्नाव जिले का रहने वाला था, जिसका नाम आशीष कुमार है। घटना 11 की बताई जाती है।
यह भी पढ़ें: बैठने के लिए चारपाई, खाने में चना-ड्राई फ्रूट्स...मंडी में आया मोहम्मद लिखा बकरा, कीमत ने उड़ाए होश
जानकारी के मुताबिक, पहले ग्राहक आशीष कुमार को कुछ अंदाजा नहीं था, लेकिन जब उसे बाद में शक हुआ तो उसने सीसीटीवी की जांच करवाई। सीसीटीवी में जब आशीष ने नाई को उनके हाथ पर थूकते और चेहरे पर थूक लगाते हुए देखा तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद लखनऊ पुलिस ने ग्राहक की शिकायत के आधार पर जैद को गिरफ्तार कर लिया
साउथ लखनऊ एडीसीपी शशांक सिंह बताते हैं कि ग्राहक आशीष कुमार की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी जैद को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 15:48 IST