अपडेटेड 1 March 2024 at 11:11 IST
LPG Price Hike: मार्च के पहले दिन ही कमर्शियल गैस की कीमत में उछाल! जाने क्या है ताजा रेट
LPG Rate News: नए बदलाव के साथ, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,795 रुपए होगी।
LPG Price Hike: 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें आज से प्रभावी हैं। नवीनतम संशोधन के साथ, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,795 रुपए होगी।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में इजाफा एक बार फिर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर्स की कीमतों (Commercial LPG Cylinders Price Hike) में किया है। दिल्ली में ये 25 तो मुंबई में 26 रुपए महंगा हो गया है।
अब रेट क्या?
कीमत में बढ़ोतरी के बाद मुंबई में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत अब 1,749 रुपए होगी। कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,911 रुपए होगी जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 1960.50 रुपए होगी। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। वाणिज्यिक और घरेलू एलपीजी सिलेंडर दोनों के लिए मासिक संशोधन की घोषणा आम तौर पर प्रत्येक महीने के पहले दिन की जाती है।
घरेलू गैस सिलेंडर दाम स्थिर
वहीं, घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपए, कोलकाता में 929 रुपए, मुंबई में 902.50 रुपए और चेन्नई में 918.50 रुपए का मिल रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (Domestic LPG Price) लंबे समय से स्थिर ही हैं।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 1 March 2024 at 09:00 IST