अपडेटेड 26 April 2024 at 19:49 IST

'छोटा भाई है...मना लेंगे', मनोज तिवारी के बयान के बाद Pawan Singh बोले-पवन को कौन रोक सकता...

मनोज तिवारी ने पवन सिंह को लेकर कहा था कि छोटा भाई है, रास्ता भटक गया है। मना लेंगे। अब भोजपुर स्टार इस पर पलटवार किया है।

Follow :  
×

Share


पवन सिंह और मनोज तिवारी | Image: Instagramm//PTO

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान हुआ। दूसरे चरण में बिहार की भी 5 सीटों पर वोटिंग हुई। इस बार के चुनाव में फिर की कुछ सीटों पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। इन सीटों पर सबके नजरें टिकी है। बिहार की काराकाट सीट इनमें से ही एक है।

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने जबसे काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। पवन पुरे दम-खम के साथ चुनावी मैदान में हैं और रोड़ शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर विपक्ष के खिलाफ हुंकार भी भर दी है। वहीं, बीते दिनों चर्चा थी कि बीजेपी पवन सिंह को मनाने में लगी है। सांसद मनोज तिवारी ने पवन सिंह को लेकर कहा था कि छोटा भाई है, रास्ता भटक गया है..मना लेंगे। मगर अब उनके इस बयान पर पावर स्टार ने  प्रतिक्रिया दी है।

मनोज तिवारी के बयान पर पवन का पलटवार

पवन इन दिनों चुनाव को लेकर जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। काराकाट में रोड़ शो करने के बाद वो लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता से जीत का आशीर्वाद ले रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को वो रोहतास पहुंचे। डेहरी में पत्रकारों से बात करते हुए पवन सिंह ने साफ कर दिया कि वो अब अपना कदम पीछे करने वाले नहीं है। उन्हें कहा, मनोज तिवारी बड़े भाई के तरह हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं। मगर चुनाव लड़ने का मेरा फैसला अंतिम है।

कबले जिताई जनता मोदी के नाम पर-पवन सिंह

पवन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भोजपुरी अंदाज में कहा, 'ध्यान ना देबउ विकास के काम पर तउ कबले जिताई जनता मोदी के नाम पर'। पवन सिंह ने कहा कि मां ने जो आदेश दिया है उस वह हर हाल में पूरा करेंगे और अब चुनावी मैदान से पीछे नहीं हटेंगे। बीते दिनों पवन ने जब प्रचार-प्रसार शुरू किया था तो मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। मां ने पवन से कहा था कि आज से वो काराकाट का बेटा है।

काराकाट सीट पर इनसे होगा मुकाबला

विपक्ष को अपना जोश भरा अंदाज दिखाते हुए पवन सिंह ने कहा कि पवन त पवन हइये है, कौन रोक सकता है। भोजपुरी स्टार काराकाट लोकसभा क्षेत्र से मैदान में हैं वो 9 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि रोहतास के जिस काराकाट सीट से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, वहां, उनके सामने NDA और महागठबंधन दोनों के उम्मीदवार मैदान में हैं। NDA ने यहां से उपेन्द्र कुशवाहा को मैदान में उतारा है तो महागठबंधनकी तरफ CPI(ML) से राजाराम सिंह प्रत्याशी हैं। लोकसभा की इस सीट पर आखिरी चरण मतदान होना है।

यह भी पढ़ें: मीसा भारती का नाम लालू ने नहीं इस बड़े नेता ने रखा, दिए थे 500 रुपये...

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 April 2024 at 19:49 IST