अपडेटेड 17 March 2024 at 12:41 IST
'पढ़े लिखे केजरीवाल का कानूनी ज्ञान जीरो', ईडी के 9वें समन पर बांसुरी स्वराज ने सवाल पूछ दी नसीहत!
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कानूनी ज्ञान पर भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने सवाल खड़े किए हैं। नेक सलाह के साथ अपील भी की है।
Bansuri Swaraj On Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने 9वां समन जारी किया। इसे लेकर नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने जमकर निशाना साधा है। उनको नसीहत दी है और कानून की भाषा समझाई है। 16 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट से उन्हें बेल मिली। उसके बाद 17 मार्च को ईडी ने 9वां समन भी थमा दिया। आप नेता आतिशी ने मीडिया के सामने आईं और समन पर सवाल खड़े कर दिए।
बांसुरी ने तंज कसा कि सीएम के साथ ही पूरा कैबिनेट पढ़ा लिखा है, कई वकील भी हैं फिर भी उनको सही सलाह नहीं दे रहे। वो आठ बार ऐसा कर कानून का निरादर कर रहे हैं।
समझाया कानून का ABC
पेशे से वकील बांसुरी स्वराज ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पढ़े लिखे हैं, उनका पूरा मंत्रिमंडल पढ़े लिखे लोगों का है...लेकिन लगता है कि उनका कानूनी ज्ञान जीरो है... जांच शराब नीति मामले में हो रही है... अरविंद केजरीवाल की जवाबदेही बनती है और उन्हें बताना पड़ेगा कि आम आदमी पार्टी इतना भ्रष्टाचार क्यों कर रही है।
निरादर न करें, अपियर हों
इसके साथ ही बांसुरी ने नेक सलाह भी दी। उन्होंने कहा-समन भेजे जाने पर आपका यह दायित्व है कि आप उसका आदर करें और जवाब दें लेकिन आप जब भी समन का निरादर करते हैं तब आप एक नया अपराध कर रहे हैं... अरविंद केजरीवाल ने पिछले 8 समन का निरादर कर रहे हैं। आईपीसी की धारा 174 का उल्लंघन कर रहे हैं। और ऐसा कर लगातार अपराध कर रहे हैं... इस धारा के तहत legal-illegal का मतलब नहीं होता...मैं वकील होने के नाते उनसे आग्रह करूंगी कि कानून का सम्मान करें।
हमलावर बांसुरी
बांसुरी लगातार केजरीवाल को कानून का सम्मान करने की नसीहत दे रही हैं। अदालत में पेशी से पहले भी उन्होंने पीएमएलए एक्ट का जिक्र कर जबरदस्त हमला बोला था। तंज कसा था कि अब तो कचहरियां भी जान गई हैं कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल भाग रहे हैं...पीएमएलए एक्ट में कानूनी रूप से अनिवार्य है कि आप जांच एजेंसियों के समझ पेश हों। उनके बयान को भी बेतुका बताया था। बोले-कानून ने भी कह दिया कि आपको अपियर होना ही पड़ेगा। जाइए और कोर्ट के सामने पेश होइए..ये मुकदमा ईडी को इसलिए फाइल करना पड़ा केजरीवाल जी के खिलाफ क्योंकि वो 8 समन्स का निरादर कर चुके हैं...मुख्यमंत्री ये भूल रहे हैं कि देश का कानून सब पर समानतः लागू होता है चाहें वो मुख्यमंत्री हो या सामान्य नागरिक हो।
ED का 9वां समन
शराब घोटाले में ED ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को 9वां समन भेजा है। पिछले 8 बार से केजरीवाल एक बार भी पेश नहीं हुए। इसके बाद एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने दिल्ली की एक अदालत में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ याचिका देकर कहा था कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे। इस पर अदालत ने केजरीवाल को पेशी के लिए तलब किया था। इसी कानूनी कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली के राउज़ एवेन्यू सेशंस कोर्ट में अर्जी डाली लेकिन, अदालत ने केजरीवाल की अर्जी खारिज कर दी। 16 मार्च को पेश हुए तो ताकीद के साथ बेल भी मिल गई थी।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 17 March 2024 at 12:40 IST