अपडेटेड 14 March 2024 at 13:13 IST

BJP ने दिल्‍ली में सिर्फ मनोज तिवारी पर किया भरोसा, बाकी कोई रिपीट नहीं; 6 सीटों पर नए प्रत्याशी

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 265 उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है। दिल्ली के 5 में से 4 सीटों पर नए चेहरे उतारे गए। केवल मनोज तिवारी को फिर मिला मौका।

Follow :  
×

Share


मनोज तिवारी | Image: PTI

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी हलचल तेज हो गई है। तमाम राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों में से 5 के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा दूसरे लिस्ट में की जा चुकी है। दिल्ली के इन 5 सीटों पर जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है, उनमें से बस एक ही नाम है, जो फिर से रिपीट हो रहा है।

दरअसल, बीजेपी ने दिल्ली के 4 लोकसभा सीटों पर नया चेहरा चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी का नाम एक बार फिर से रिपीट हो रहा है। बीजेपी ने 2019 में भी मनोज तिवारी को टिकट दी थी। और एक बार फिर से चुनावी रण में भिड़कर अपनी ताकत दिखाने का मौक दे रही है।

मीनाश्री लेखी, रमेश बिधुड़ी, प्रवेश सिंह वर्मा,डॉक्टर हर्षवर्धन और हंसराज हंस जैसे दिग्गज भी अपनी सीट नहीं बचा सके। भाजपा ने 2 मार्च को पहली लिस्ट में करीब 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। इसके बाद 13 मार्च को दूसरी लिस्ट के साथ 72 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।

अबतक 265 उम्मीदवारों का ऐलान

बीजेपी ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। दूसरी सूची के साथ पार्टी ने अभी तक 265 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने पूर्ववर्ती मैसूर शाही परिवार के यदुवीर कृष्णदत्त वाडियार को मैसूर से टिकट दिया है, जबकि त्रिपुरा पूर्व सीट से त्रिपुरा की महारानी कृति सिंह देबबर्मा चुनाव लड़ेंगी।

बीजेपी ने 370 पार का रखा है टारगेट

अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव संभावित हैं। इन चुनावों में बीजेपी को उम्मीद है कि वो जीत की हैट्रिक लगाएगी। साथ ही पार्टी ने 370 सीटें जीतने का टारगेट रखा है। बीजेपी नीत गठबंधन एनडीए के लिए 400 पार का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में संगठनात्मक संतुलन बनाने के साथ-साथ अपने सहभागियों को भी हिस्सेदारी देकर आगे बढ़ने की पूरी कोशिश में है। फिलहाल बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर दिल्ली में होने वाली चुनाव समिति की बैठक पर हर किसी की नजर रहने वाली है।

इसे भी पढ़ें: एक देश-एक चुनाव को लेकर हलचल तेज, कोविंद कमेटी ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपी 18,626 पन्ने की रिपोर्ट

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 13:13 IST