अपडेटेड 17 August 2024 at 16:57 IST
उदयपुर के बाद जयपुर में बवाल, दो गुटों के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या; भारी पुलिस बल तैनात
तीन युवकों की स्कूटी सवार से बहस हो गई, जिसके बाद उन्होंने उसे बेहद बुरी तरह मारा। बाद में शख्स की मौत हो गई।
Jaipur News: राजस्थान के उदयपुर में एक स्कूल में चाकूबाजी की घटना के बाद पूरे शहर में माहौल बिगड़ गया था। वहां से तोड़फोड़ और आगजनी की खबर भी सामने आई है। नौबत ये आ गई कि उदयपुर में धारा 144 लागू करनी पड़ी और साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बंद करना पड़ा। उदयपुर के बाद जयपुर में भी तनाव की खबर सामने आई है।
जयपुर में तीन युवकों की स्कूटी सवार से बहस हो गई, जिसके बाद उन्होंने उसे बुरी तरह मारा। बाद में शख्स की मौत हो गई। तीनों युवक ई-रिक्शा पर सवार थे। इस घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए और पुलिस थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे।
एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी
गुस्साए लोगों ने समुदाय विशेष के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस बीच बताया जा रहा है कि घटना को लेकर शाहरुख नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके बाकि दो साथियों की तलाश जारी है।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
घटना शास्त्रीनगर इलाके के स्वामी बस्ती की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यहां शुक्रवार (16 अगस्त) को रात करीब 8.30 बजे ई-रिक्शा और स्कूटी सवार युवकों के बीच साइड देने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान कहासुनी हुई और फिर बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक आ गई। ई-रिक्शा में बैठे लोगों ने स्कूटी सवार युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
हालांकि इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की। घटना में घायल हुए दिनेश स्वामी नाम के एक युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।
पुलिस ने घटना को लेकर क्या कहा?
जयपुर वेस्ट एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि ई रिक्शा सवार तीन युवकों और स्कूटी सवार दो लोगों के बीच गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर कहासुनी हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, लेकिन बाद में सभी अपने-अपने घर निकल गए। थोड़ी देर बाद 36 साल दिनेश स्वामी को बेचैनी होने लगी। इसके बाद उसे कावंटिया अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चारी में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के मुताबिक घटना में 23 वर्षीय शाहरुख नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो की तलाश जारी है।
युवक की मौत के बाद शनिवार (17 अगस्त) घटना को लेकर बवाल बढ़ने लगा। मृतक युवक के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोगों ने शास्त्रीनगर पुलिस थाने का घेराव कर लिया। इस दौरान पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने टायर जलाकर विरोध जताया।
विधायक बालमुकुंद बोले- पीड़ित को मिलेगा न्याय
वहीं, सिविल लाइंस से BJP विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के साथ पुलिस अधिकारियों से चर्चा भी की। बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि ये जांच का विषय है कि मौत किन कारणों से हुई है। जांच होने के बाद सारी बात सामने आएगी। पीड़ित परिवार की मांग है कि सरकार उनको नौकरी और मुआवजा दें। ऐसे किसी भी पीड़ित के लिए न्याय मिलेगा।
उन्होंने कहा कि एक अपराधी रात को ही पकड़ लिया और दूसरे आरोपी भी पकड़ से दूर नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ बातें सामने आएंगी। कुछ लोगों की शिकायत में बांग्लादेशियों की भी बात आई है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। अपराधी बच नहीं सकते हैं, चाहे राजस्थान में हो या बाहर।
फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 August 2024 at 16:57 IST