अपडेटेड 5 May 2025 at 11:16 IST
कभी देखा नहीं होगा कैम्पटी फॉल का ऐसा भयानक नजारा, भारी बारिश के चलते उफान पर झरना, सहम गए टूरिस्ट, VIDEO
Kempty Fall: पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी बारिश के कारण मौसम का विकराल रूप देखने के लिए मिल रहा है। टिहरी जिले में कैम्पटी फॉल झरना अचानक उफान पर आ गया।
Kempty Fall: पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी बारिश के कारण मौसम का विकराल रूप देखने के लिए मिल रहा है। टिहरी जिले में कैम्पटी फॉल झरना अचानक उफान पर आ गया। इसका एक बेहद डरावना वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे देश-विदेश से घूमने आए लोगों के पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट कैम्पटी फॉल में पानी के साथ साथ मलबा और पत्थर भी बह रहे हैं।
कैम्पटी क्षेत्र में कल शाम भारी बारिश के चलते मौसम ने करवट ली और लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं। कैम्पटी फॉल से पानी इतनी तेज बह रहा था कि उसे देख घूमने आए टूरिस्ट भी डर गए थे।
कैम्पटी फॉल का विकराल रूप देख डरे टूरिस्ट
टिहरी पुलिस ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जिसमें कैम्पटी फॉल से पानी काफी तेज बहाव से आ रहा था। इसमें मलबा और पत्थर भी बहकर झील में जमा हो गए। इसका ऐसा रूप देखकर पुलिस प्रशासन ने सभी टूरिस्ट को कैम्पटी फॉल जाने से रोक दिया। इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने 8 मई तक उत्तराखंड में बिगड़ते मौसम को देखते हुए चेतावनी भी जारी कर दी है। प्रशासन ने पर्यटकों को झरने से दूर रहने की सलाह दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य के मौसम को लेकर कैम्पटी थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एहतियात के तौर पर पहले ही टूरिस्ट को कैम्पटी फॉल में जाने से रोक दिया था। भारी बारिश के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है और देर रात तक कैम्पटी फॉल का पानी सामान्य हो गया था।
त्यूणी-मलेथा हाईवे भी हुआ बंद
सामने आई जानकारी माने तो, कैम्पटी फॉल से बहने के बाद मलबा झील में जमा हो गया। वहां आसपास की कुछ दुकानों में पानी भी घुस गया है। लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। दूसरी तरफ, मलबे के कारण त्यूणी-मलेथा हाईवे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।
इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों के लिए देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और हरिद्वार जिलों में गरज और तूफानी हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 11:16 IST