अपडेटेड 16 August 2024 at 17:25 IST

Udaipur News: सरकारी स्कूल में चले चाकू, दो समुदायों के छात्रों में हुई कहासुनी और फिर...

छात्र अयान शेख ने दूसरे छात्र देवराज मोची पर चाकू से वार कर दिया। चाकू देवराज के जांघ पर लगा।

Follow :  
×

Share


Representative image of a knife attack. | Image: ANI

Rajasthan News: उदयपुर के सरकारी स्कूल में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यहां दो छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि स्कूल के अंदर ही चाकू चल गए। एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हुआ है।

घटना के फौरन ही उसे अस्पताल लेकर जाया गया, जहां छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।

10वीं कक्षा के छात्र हैं दोनों

मामला उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भट्टियानी चोहट्टा का बताया जा रहा है। छात्रों के बीच मामला मामूली कहासुनी से शुरू हुआ।  बताया जा रहा है कि दोनों छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं। इनके बीच इंटरवेल में स्कूल के बाहर झगड़ा हो गया।

हमले में बुरी तरह घायल हुआ छात्र

छात्र अयान शेख ने दूसरे छात्र देवराज मोची पर चाकू से वार कर दिया। चाकू देवराज के जांघ पर लगा। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। जमीन पर काफी खून बह गया। हमले के तुरंत बाद स्कूल टीचर बाहर दौड़कर आए और घायल छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। इस बीच चाकू से हमला करने वाला आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। क्योंकि दोनों छात्र अलग-अलग समुदायों से हैं, इस वजह से प्रशासन मामले में काफी सतर्कता बरत रहा है।

घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) लोकेश भारती और सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की  जानकारी ली। मौके पर पुलिस की भी तैनाती की गई है।

पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही आरोपी छात्र फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

पहले भी स्कूल से सामने आई है चाकूबाजी

इससे पहले भी स्कूल में चाकूबाजी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले महीने बालोतरा में सरकारी स्कूल के टीचर्स पर चाकू से जानलेवा हमले किया गया था। सिरफिरे ने प्रधानाचार्य और अध्यापक पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। 

यह भी पढ़ें: 'ममता सत्ता के चक्कर में 'मां माटी मानुष' भूल गई हैं, अब उन्होंने भगवान राम को...', गिरिराज का हमला

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 17:25 IST