अपडेटेड 19 April 2025 at 06:52 IST
चमोली में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरने से कार सवार 5 लोगों की मौत, शादी से लौट रहे थे सभी
कार सवार लोग एक शादी में शरीफ होकर गांव लौट रहे थे। इस दौरान ही बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई।
Chamoli Accident News: उत्तराखंड के चमोली से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां तेज आंधी और बारिश के चलते एक कार भयंकर हादसे की चपेट में आ गई है। गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि इसमें कार सवार 5 लोग मौके पर ही मारे गए।
कार सवार लोग एक शादी में शरीफ होकर गांव लौट रहे थे। इस दौरान ही बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
कैसे हुआ ये हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार (19 अप्रैल) को शाम चमोली जिले के गोपेश्वर स्थित बिरही-निजमुला मोटर मार्ग यह भीषण हादसा हुआ है। सभी लोग निजमूला क्षेत्र से एक शादी समारोह से लौटकर हरमनी गांव की ओर जा रहे थे। हादसा शाम के समय हुआ, लेकिन तेज बारिश और दुर्गम क्षेत्र होने की वजह से देर रात लोगों को घटना का पता चला।
हादसे की सूचना मिलने पर चमोली थाने से पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना हुईं। वहीं, लगातार बारिश की वजह से राहत कार्य में बड़ी बाधा भी आई। कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार गहरी खाई में गिरी है।
CM धामी ने जताया दुर्घटना पर दुख
उत्तराखंडे के CM पुष्कर सिंह धामी ने चमोली हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "चमोली जनपद के निजमुला क्षेत्र में वाहन दुर्घटना में कुछ लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।" साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
चमोली में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए चमोली में जारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बीच जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जिले में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। खराब मौसम को देखते हुए लोगों को सलाह दी जाती है कि वह जरूरी होने पर ही यात्रा करें।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 06:52 IST