अपडेटेड 27 October 2024 at 12:12 IST

Telangana: तेलंगाना सरकार 30 नवंबर तक कराएगी जाति सर्वेक्षण

Telangana: तेलंगाना सरकार 30 नवंबर तक जाति सर्वेक्षण कराएगी।

Follow :  
×

Share


तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर | Image: Ponnam Prabhakar

Telangana: तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि राज्य सरकार के चार-पांच नवंबर से जाति सर्वेक्षण शुरू करने की उम्मीद है और इसके 30 नवंबर तक पूरा होने की संभावना है।

प्रभाकर मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद शनिवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जाति सर्वेक्षण के लिए एक प्रारूप को मंजूरी दी गयी।

उन्होंने कहा कि राज्य के साथ ही देशभर में जाति सर्वेक्षण कराने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वादे के अनुरूप यह सर्वेक्षण कराया जा रहा है।

प्रभाकर ने कहा कि इस काम में 80,000 सरकारी कर्मचारियों को लगाया जाएगा और उन्हें इसके लिए उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राजस्व मंत्री पी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने 119 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में गरीबों के लिए 3,500 मकानों के निर्माण का भी फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: विदेशी बाजारों में तेजी, त्योहारी मांग से बीते सप्ताह खाद्य तेल-तिलहनों में सुधार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 12:12 IST