अपडेटेड 28 June 2024 at 17:41 IST
दुल्हन का जोड़ा, हाथ में सिंदूर और पीछे-पीछे ढोल-नगाड़े; प्रेमी से धोखा मिला तो घर पहुंच गई 3 बच्चों
Sonbhadra News: महिला अपने तीनों बच्चों को लेकर प्रेमी के घर पहुंची और धोखा देने का आरोप लगाया। दुल्हन की तरह सज-धजकर प्रेमी के घर जमकर ड्रामा किया।
UP News: प्यार में लोग क्या कुछ नहीं करते है। किसी का प्यार परवान चढ़ता है, तो किसी के हिस्से में धोखा आता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से सामने आया है। जहां तीन बच्चों की को जब अपने प्रेमी से धोखा मिला, तो वो गाजे-बाजे के साथ सीधे अपने प्रेमी संदीप के घर पहुंच गई। महिला के हाथ में सिंदूर था और साथ में ढोल नगाड़े बजाते लोग।
महिला अपने तीनों बच्चों को लेकर प्रेमी के घर पहुंची और धोखा देने का आरोप लगाया। वो दुल्हन की तरह सज-धजकर अपनी बारात लेकर प्रेमी के घर पहुंची और जमकर ड्रामा किया। पीड़ित प्रेमिका ने बताया कि उसने इससे पहले थाने में भी न्याय की गुहार लगाई थी। पीड़ित के मुताबिक एक महीने पहले थाने से लेकर एसपी तक न्याय की गुहार लगाई है। जब उसे न्याय नहीं मिला, तो दुल्हन की तरह सजकर खुदकी बारात लेकर प्रेमी के दरवाजे पर पहुंच गई।
प्रेमी घर से फरार
प्रेमी शायद पहले ही अपनी प्रेमिका के इरादों को भांप गया था। ढोल-नगाड़ों के साथ प्रेमिका के घर पहुंचने से पहले ही आरोपी प्रेमी अपना घर छोड़कर फरार हो गया। महिला ने जब घर ड्रामा शुरू किया तो स्ठानीय पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाने की कोशिश की। ये पूरा मामला रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार का मामला है।
2015 में हुई मुलाकात
संदीप के घर ड्रामा करने वाली महिला पहले से शादीशुदा है। उनसे आरोप लगाया कि आरोपी संदीप और उसका रिश्ता 9 से पुराना है। आरोपी ने वीडियो बनाकर उसको पहले ब्लैकमेल किया था और अब शादी करने से इनकार कर रहा है। महिला से आरोपी संदीप की मुलाकात 2015 में हुई थी।
ये भी पढ़ें: पेरू में 7.2 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR में आए ऐसा भूचाल तो क्या होगा? कितना सुरक्षित है आपका घर
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 17:41 IST