अपडेटेड 13 October 2024 at 13:52 IST

Shimla: ड्राइवर ने खोया कंट्रोल तो कार पलटकर सड़क से नीचे जा गिरी, हादसे में 2 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक कार के पलटकर सड़क से नीचे गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


शिमला में सड़क हादसा | Image: ANI

हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक कार के पलटकर सड़क से नीचे गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चक्कर रोड पर उस दौरान हुई जब चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और यह लिंक रोड से नीचे जा गिरी।

उसने बताया कि मृतकों की पहचान अमन (27) और विशाल (27) के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान कपिल के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी थे, लेकिन शिमला में रह रहे थे।

पुलिस ने बताया कि घायल को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ेंः तेरी फिल्म बनवा दूंगा- एक था MLA!.... जब दाऊद ने दी थी बाबा सिद्दीकी को धमकी, लिया RGV का नाम

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 October 2024 at 13:52 IST