अपडेटेड 17 July 2024 at 19:08 IST

Jharkhand: नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का एक्शन जारी, सारंडा में पुलिस के साथ मुठभेड़; गोला-बारूद बरामद

सारंडा के जंगली क्षेत्र में झारखंड पुलिस के साथ मिलकर झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान चला रहे थे।

Follow :  
×

Share


पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ | Image: PTI

Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। बुधवार (17 जुलाई) को सुरक्षाबलों की नक्सिलयों से मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ एक करोड़ के इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा के दस्ते के साथ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए हैं।  

मुठभेड़ नक्सल प्रभावित जराइकेला थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हुई। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही थी। मुठभेड़ के दौरान नक्सली फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुए। हालांकि सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद किए हैं।

पुलिस के साथ मिलकर चलाया संयुक्त अभियान

सारंडा के जंगली क्षेत्र में झारखंड पुलिस के साथ मिलकर झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान चला रहे थे। इस दौरान जैसे ही नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखा, उनकी तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई। सुरक्षाबलों ने भी इसका जवाब दिया।

तलाशी में बरामद हुआ गोला-बारूद

दोनों ओर से की गई इस फायरिंग में नक्सली थोड़ी देर में ही पस्त हो गए। उन्होंने ये देखते ही कि सुरक्षाबल उन पर भारी पड़ गए है वो मौके का फायदा उठाकर घने जंगलों की ओर भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की तलाशी ली, जहां से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ । इस पूरे अभियान के दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

तीन दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़

बता दें कि तीन दिन पहले ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र पाथरबासा में 14 जुलाई को सुरक्षाबलों और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ। नक्सलियों के ग्रुप ने खुद को कमजोर पड़ता देखा तो वह पीछे हट गए। इस दौरान भी वह जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पाथरबासा जंगल में सुरक्षाबलों को नक्सलियों का अस्थायी कैंप भी मिला था। 

यह भी पढ़ें: Kargil 25 Years: कारगिल युद्ध में कितने पाकिस्तानी ढेर, कैसे हुई संघर्ष की शुरुआत; जानिए सबकुछ

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 19:08 IST