अपडेटेड 16 September 2024 at 13:02 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की

Shri Somnath Trust: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक की अध्यक्षता की।

Follow :  
×

Share


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | Image: PTI file photo

Shri Somnath Trust: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक की अध्यक्षता की। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में यह ट्रस्ट विश्व विख्यात सोमनाथ मंदिर का कामकाज संभालता है। प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।

इसमें बताया गया है कि यह बैठक रविवार रात को राजभवन में हुई और प्रधानमंत्री ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की। हमने श्रद्धालुओं के अनुभव और विभिन्न सुविधाओं को और बेहतर बनाने के तरीकों का जायजा लिया।’’

इस बैठक में गुजरात के पूर्व नौकरशाह पी के लाहेरी और कारोबारी हर्षवर्धन नेवतिया भी शामिल हुए, जो न्यासी भी हैं।

लाहेरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि तीन अन्य न्यासी - भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एल के आडवाणी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के विद्वान जे डी परमार स्वास्थ्य समस्याओं या पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण बैठक में भाग नहीं ले सके।

उन्होंने बताया कि बैठक में शामिल हुए विशाद पद्मनाभ माफतलाल को न्यासी नियुक्त किया गया।

मोदी को जनवरी 2001 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के बाद इस ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ें: LIC ने अगली पीढ़ी के डिजिटल मंच के लिए Infosys को चुना

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 16 September 2024 at 13:02 IST