अपडेटेड 20 September 2024 at 15:32 IST
Tirupati Prasadam: तिरुपति लड्डू में बीफ की चर्बी मिलने पर पवन कल्याण आग बबूला, कर डाली बड़ी मांग
Pawan Kalyan: तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्तों को दिए जाने वाले प्रसाद को लेकर बवाल मच गया है। अब इस पूरे विवाद पर पवन कल्याण ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
Pawan Kalyan : तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्तों को दिए जाने वाले प्रसाद को लेकर आंध्र प्रदेश में बवाल मच गया है। लैब टेस्टिंग में सामने आया है कि मंदिर के प्रसादम (लड्डू) में बीफ फैट और फिश ऑयल का इस्तेमाल किया जाता था। अब इस पूरे विवाद पर डिप्टी सीएम और एक्टर पवन कल्याण ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और TDP सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने बीते बुधवार को बड़ा दावा करते हुए कहा था कि पिछली YSRCP सरकार ने पवित्र मिठाई तिरुपति लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया था। फिर लैब टेस्टिंग में भी इस दावे की पुष्टि हुई और खुलासा हुआ कि वाकई लड्डू में बीफ फैट और फिश ऑयल यूज किया जा रहा है।
तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद पर बोले पवन कल्याण
अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण ने अब अपने एक्स हैंडल के जरिए एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा- ''तिरुपति बालाजी प्रसाद में एनिमल फैट (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और बीफ वसा) मिलाए जाने से हम सभी बहुत परेशान हैं। YCP सरकार द्वारा गठित TTD बोर्ड को अब कई सवालों का जवाब देना होगा।''
पवन कल्याण ने आगे कहा, “हमारी सरकार यथासंभव कड़े एक्शन लेने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन ये मंदिरों के अपमान, इसकी भूमि के मुद्दों और अन्य धार्मिक प्रथाओं से जुड़े कई मुद्दों पर प्रकाश डालता है। अब समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े सभी मुद्दों पर गौर करने के लिए नेशनल लेवल पर एक 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' का गठन किया जाए।'
चंद्रबाबू नायडू ने प्रसादम को लेकर क्या लगाया आरोप
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया है कि पिछली YSRCP सरकार ने विश्व प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के निवास तिरुमाला को अपवित्र किया था, लेकिन स्वच्छता प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। सीएम ने आगे आरोप लगाया कि वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने तिरुमाला के भक्तों को न केवल इसकी पवित्रता को कमजोर करने के लिए घटिया भोजन परोसा, बल्कि भक्तों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 September 2024 at 15:32 IST