अपडेटेड 13 February 2025 at 10:12 IST

ओडिशा सरकार की भगवान जगन्नाथ को भोग में जैविक चावल चढ़ाने की योजना

Odisha: ओडिशा सरकार भगवान जगन्नाथ को भोग में जैविक चावल चढ़ाने की योजना बना रही है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Odisha: भगवान जगन्नाथ के 'महाप्रसाद' को रसायन मुक्त बनाने की कोशिशों के तहत ओडिशा सरकार ने पुरी में 12वीं शताब्दी के मंदिर में देवता को भोग में जैविक चावल और सब्जियां चढ़ाने के लिए एक विशेष परियोजना शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी।

विशेष परियोजना 'अमृत अन्न' शुरू करने के प्रस्ताव का जगन्नाथ मंदिर के सेवकों ने स्वागत किया है। इस संबंध में बुधवार को यहां कृषि विभाग के मुख्यालय कृषि भवन में परामर्श बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं किसान सशक्तिकरण सचिव अरबिंद पाधी ने की, जो श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक का भी प्रभार संभालते हैं।

यह मंदिर ओडिशा सरकार के विधि विभाग के अंतर्गत आता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “राज्य सरकार की ओर से महाप्रसाद को रसायन मुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री मंदिर के महाप्रसाद में जैविक चावल और सब्जियों के इस्तेमाल के फैसले का मंदिर में सेवादारों और मंदिर प्रशासन ने स्वागत किया है।”

ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी के 19 महीने बाद कोविड-19 जंबो सेंटर के पूर्व डीन को मिली जमानत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 February 2025 at 10:12 IST