अपडेटेड 13 March 2025 at 10:53 IST

Manipur: तेंगनौपाल में म्यांमा का नागरिक गिरफ्तार, 4.4 किलो याबा गोलियां जब्त

Manipur: मणिपुर के तेंगनौपाल में म्यांमा के एक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representative image

Manipur: मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में सुरक्षा बलों ने म्यांमा के एक नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से 4.4 किलोग्राम याबा गोलियां जब्त कीं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुरक्षा बलों ने म्यांमा के तामू निवासी 32 वर्षीय हेरी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह हाओलेनफाई से न्यू शिजांग गांव की ओर बाइक से जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से याबा गोलियों के चार पैकेट (लगभग 4.4 किलोग्राम वजन) जब्त किए गए।

मेथाम्फेटामाइन और कैफीन के मिश्रण वाली याबा को ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है। इस पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य अभियान में केसीपी (पीडब्लूजी) के एक सदस्य को बुधवार को थौबल जिले के हीरोक से सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक एलएमजी, दो मैगजीन, एक एसएलआर मैगजीन और दो हथगोले जब्त किए गए।

पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले के लामसांग बाजार से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (सिटी मेइती) के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें: UP: खुदकुशी के मामले में निपेंद्र शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 10:53 IST