अपडेटेड 1 May 2024 at 22:05 IST

'सच्चाई की जीत होगी...' अश्लील वीडियो कांड में फंसे सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने तोड़ी चुप्पी

Karnataka पुलिस ने उनसे कथित रूप से जुड़े करीब 3000 अश्लील वीडियो एवं तस्वीर वायरल होने के बाद पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित की है।

Follow :  
×

Share


प्रज्वल रेवन्ना | Image: X

Prajwal Revanna Case: महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोपों से घिरे हासन लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं जनता दल सेक्युलर (जदएस) गठबंधन के प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सच्चाई की जीत होगी। वह कई महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं। वह हासन के मौजूदा सांसद हैं।

हासन में मतदान होने के तुरंत बाद विदेश गये रेवन्ना ने मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष उपस्थित होने के लिए सात दिन का समय मांगा है।

अश्लील वीडियो को लेकर विवादों में घिरे

कर्नाटक पुलिस ने उनसे कथित रूप से जुड़े करीब 3000 अश्लील वीडियो एवं तस्वीर वायरल होने के बाद पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित की है।

पूर्व प्रधानमंत्री एवं जदएस के शीर्षस्थ नेता एच. डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं जांच में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं और मैंने अपने वकील के माध्यम से सीआईडी बेंगलुरु को यह बता दिया है। जल्द सच्चाई की जीत होगी।’’

प्रज्वल के खिलाफ FIR दर्ज

पूर्व विधायक एवं मंत्री एच. डी. रेवन्ना एवं उनके बेटे प्रज्वल के खिलाफ होलेनारसिपुरा में उनकी घरेलू सहायिका की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला ने यौन उत्पीड़न करने सहित यह भी आरोप लगाया कि प्रज्वल ने उसकी बेटी को वीडियो कॉल किया और आपत्तिजनक तरीके से उससे बात की जिसके बाद उसने (उसकी बेटी ने) फोन पर उसे ‘ब्लॉक’ कर दिया।

सांसद प्रज्वल ने एसआईटी में शामिल पुलिस उपाधीक्षक को लिखे गये पत्र को अपने वकील अरुण जी के माध्यम से साझा किया। पत्र में उन्होंने एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए सात दिन का समय मांगा है और विदेश में होने का हवाला दिया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सरकार ने जारी कर दी एडवाइजरी

 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 22:05 IST