अपडेटेड 16 March 2024 at 22:11 IST

Haryana: रेवाड़ी में स्पेयर पार्ट्स की कंपनी में लगी भीषण विस्फोट, दर्जनों कर्मचारी झुलसे; 40 घायल

Rewari में एक कंपनी में बॉयलर फटने की वजह से भीषण आग लग गई। हादसे में करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Follow :  
×

Share


रेवाड़ी की कंपनी में लगी आग | Image: ANI

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी से बड़ी खबर आई है। यहां एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स कंपनी में बड़ा विस्फोट हुआ है, जिसमें दर्जनों कर्मचारी के घायल होने की सूना है। घायल कर्मचारियों को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित ऑटो स्पेयर पार्ट्स कंपनी के डस्ट कलेक्टर में धमाका हुआ है। सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने कहा कि रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है। हमने अस्पतालों को सतर्क कर दिया है। फैक्ट्री में एम्बुलेंस भेज दी है। उन्होंने बताया कि हादसे में कई लोग झुलस गए हैं। लगभग 40 लोग घायल हैं। एक व्यक्ति गंभीर रूप में घायल बताया जा रहा है, जिसे रोहतक रेफर किया गया है।

बॉयलर में हुआ विस्फोट

पुलिस ने कहा कि कई घायलों को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल ले जाया गया और कुछ को दिल्ली और गुरुग्राम के अस्पतालों में रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 5:50 बजे हुई जब फैक्टरी में एक बॉयलर में विस्फोट हो गया। आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

दीपेंद्र हुड्डा ने हादसे पर जताया दुख

रेवाड़ी के हादसे पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि फैक्‍ट्री के दर्दनाक हादसे में लोगों के झुलस जाने की खबर से दुख हुआ। घायलों के स्‍वस्‍थ होने की प्रार्थना करता हूं। सरकार सभी को बेहतर उपचार और मदद उपलब्‍ध कराए। 

यह भी पढ़ें: बर्फ- जंगल, हेलीकॉप्‍टर में उड़ेंगे लेकिन एक-एक वोट लाएंगे, EC का प्लान

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 March 2024 at 21:13 IST